November 5, 2024
नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में शुरू की गई सिटी बस सर्विस को सुचारू बनाने के लिए बसों के रूट व टाईमिंग यानि समय सारिणी स्थानीय रोड़वेज कार्यालय की ओर से तैयार कर ली गई है, जो शीघ्र ही बोर्डों पर प्रदर्शित की जाएगी। तीन ए.सी. व तीन नॉन ए.सी. बसें प्रात: 6 बजे स्थानीय बस अड्डे से रवाना होकर अपने-अपने रूट पर पडऩे वाले सभी स्टॉपेज पर रूककर गणतव्य तक पहुंचती है। इस प्रकार स्थानीय बस अड्डा और बसों के लिए निर्धारित तीनों रूट पर पडऩे वाले मुख्य-मुख्य रूथानों पर बोर्ड लगेंगे, जिनमें  महर्षि वाल्मिकी चौक यानि पुरानी कमेटी चौक, रेलवे स्टेशन व बस अड्डे जैसी जगह शामिल होंगी, ताकि आम नागरिक बोर्डों पर लिखी समय सारिणी को पढक़र अपनी सुविधानुसार इन बसों में यात्रा कर सकें।
इस सबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सिटी बस सर्विस के तीन रूट बनाए गए हैं। रूट नम्बर 1 के लिए बसें, प्रात: नए बस अड्डे से चलकर एन.डी.आर.आई. चौक, महात्मा गांधी चौक, शहर का पुराना बस स्टैण्ड़, कमेटी चौक, एस.डी. मॉडल स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगडिय़ा चौक और रेलवे स्टेशन तक जाएंगी ओर इसी तरह से वापिस आएंगी। रूट नम्बर-2 के लिए बसें, बस स्टैण्ड से शुगर मील, कटाबाग, विकास कॉलोनी, करण विहार, फूसगढ़ चौक, सांई मन्दिर, सैक्टर-6, राजकीय कॉलेज सैक्टर-14, पुरानी सब्जी मण्ड़ी, कुंजपुरा रोड़, बस स्टैण्ड, कमेटी चौक, एस.डी. मॉडल स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेलवे स्टेशन, हांसी चौक, कैथल रोड़ ओवर ब्रिज, प्रेम नगर, राम नगर, काछवा रोड़, स्वामी विवेकानन्द पार्क और पाल नगर तक जाएगी और उसी तरह वापिस आएगी। उन्होने बताया कि रूट नम्बर-3 के लिए बसें, बस स्टैण्ड से चलकर जिला जेल तक जाएगी। वहां से पिंगली रोड़, पुरानी चुंगी, शिव कॉलोनी, प्रेम नगर, राम नगर, काछवा रोड़, एन.डी.आर.आई. दरगाह, रेलवे स्टेशन, राजकीय कन्या विद्यालय, एस.डी. मॉडल स्कूल, कमेटी चौक, बस स्टैण्ड़, अम्बेडकर चौक, एन.डी.आर.आई. चौक, पुरानी कचहरी, कल्पना चावला हस्पताल, हस्पताल चौक, लघु सचिवालय, सैक्टर-7, 8 व 9 के चौक, आर.के. पुरम से होती हुई बुढ़ाखेड़ा तक जाएंगी।
  आयुक्त ने बताया कि जिस मकसद को लेकर सिटी बस सर्विस शुरू की गई है, उससे नागरिकों को अवश्य फायदा मिलेगा और इन रूटों की मुख्य-मुख्य जगहों पर बसों की समय सारिणी के बोर्ड लग जाने के बाद लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं रहेगी। उन्होने कहा कि नागरिक, सस्ती, सुलभ, आरामदायक और सुरक्षित बसों में यात्रा कर अपने समय और धन की बचत कर सकते हैं। उन्होने यह भी बताया कि सिटी सर्विस की बसों में सरकारी कर्मचारी या अन्य किसी तरह का पास मान्य नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.