करनाल/दीपाली धीमान : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया एंव ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा नैशनल एक्सीलेंस अचीवर्स अवार्डस समारोह एंव करप्शन फ्री इंडिया व् ह्यूमन राइट्स सेमीनार का भव्य आयोजन नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट के रूप में अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल व् राकेश बेदी ने शिरकत की।
इस अवसर पर वीवीआईपी गेस्ट डॉ रणजोध सिंह , कमल नारंग , कविता गुप्ता , सुमन सूद , सिमी सूद , पवन शर्मा , विशाल काठ , गौरव गाबा , डॉ निशा गुप्ता , एमडी शाहनवाज अब्बासी व् हरीश चंद्रा थे , सेलिब्रिटी गेस्ट्स व् वीवीआईपी गेस्ट्स का कार्यक्रम में आगमन फूलों की वर्षा , आतिशबाजी व् ढोल धमाके के साथ धूमधाम से हुआ। सभी ने भव्य कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा की फाउंडेशन व् फेडरेशन एंटी करप्शन व् मानवाधिकरों की जागरूकता के लिए देश भर में कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नरेंद्र भाम्भा, पवन कुमार कंसल, सत नारायण गर्ग व् नैशनल एक्सीलेंस अवार्ड से डॉ अंकित वर्मा , नीलम ठाकुर, डॉ अनिल सेठी , लक्की संधू , सुधीर खट्टर , उदय शंकर , अधिवक्ता सुरेंद्र राणा , विकास जैन , योगेश गोयल , रवि शंकर अग्रवाल , एमडी नसीम आलम , आशुतोष चतुर्वेदी, रविंद्र शर्मा , अधिवक्ता नसरीन जहाँ, दानिश अब्बासी , राकेश सोनी , हरीश वधावन , विकास कुमार , रमेश कुमार बंसल , मुकेश गुलाटी , राजिंदर सिंह ग्रेवाल , प्रमोद कुमार अग्रवाल , बलविंदर सिंह , जशनदीप , डॉ देवकला शर्मा , ब्रिजेन्दर प्रसाद, विनोद कुमार , विकास गर्ग , अजय गर्ग , बिंदु सैनी , स्नेहलता धीमान , अजय कुमार , डॉ महेश गुप्ता , सतपाल , रेनू बाला , पुष्पेंदु सिंह , अधिवक्ता अक्षत मित्तल , शमीम अहमद , योगीन्द्र प्रकाश , नवजोत , आदित्य कुमार चतुर्वेदी, शक्तिचंद , विनोद चौहान , राजिंदर कुमार सिधांति, हरजीत सिंह सलूजा , आरके शर्मा , के पी अग्रवाल , संदीप कुमार , अजीत राही, सतीश मल्होत्रा , कमल गोयल , गुरप्रीत सिंह , पायल मित्तल व् राजेश खन्ना को सम्मानित किया गया।