के.वी.ए.डी.ए.वी.महिला महाविद्यालय, करनाल में इकाई-I व II द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिवस पर दिन का शुभारम्भ प्राध्यापिकाओ एवं स्वयं सेविकाओ ने गायत्री मंत्र और ओमकार ध्वनि का उच्चारण करके किया| इसके पश्चात पंडित राजीव आर्य जी ने महाविद्यालय परिसर के शुद्धिकरण हेतु यज्ञ किया|
शिविर के प्रथम चरण में ‘पोस्टर और सलोगन मेकिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी स्वयं सेविकाओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया| छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर तरीके से महत्वपूर्ण विषयो जैसे कि महिला सशक्तिकरण,स्वच्छता, स्वास्थ्य, डिजिटिकरण और मतदान के महत्व पर भव्य चित्र बनाऐ| इसके पश्चात पिडिलाइट कम्पनी से पधारे श्रीमती अलका जैन जी ने छात्राओं को सिखाया की किस प्रकार घर में पड़ी हुई अपशिष्ट वस्तुओं से भी कई प्रकार के सजावटी पदार्थ तैयार किए जा सकते हैं | और फिर रेड क्रॉस सोसाइटी से आये श्रीमान धीमान जी द्वारा सभी सेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा तथा होम नर्सिंग प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमे उन्हें बताया गया कि किस प्रकार दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति से बहते हुए खून को रोका जा सकता है और किस प्रकार व्यक्ति के जीवन की रक्षा की जा सकती है| इसके बाद उन्होंने होम नर्सिंग प्रशिक्षण के तहत् रोगी की देखभाल हेतु छात्राओं को कुछ आवश्यकताऐ बाते बताई| i
शिविर के दूसरे चरण में स्वयं सेविकाओं ने पूरे उत्साह से महाविद्यालय के प्रांगण में सफाई करके स्वच्छ भारत अभियान मे योगदान दिया| इसके पश्चात COMBAT आत्मरक्षा अकादमी से आये हुए श्री राणा सिमरन सिंह और श्रीमती हरमीत कौर ने छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण का व्यवहारिक ज्ञान दिया जिसमे उन्होंने स्वयं सेविकाओं को सचेत रहने के लिए कहा और उन्हें निडर होकर परिस्थिति का सामना करने का ज्ञान भी दिया|
शिविर के अतिम चरण मे स्वयं सेविकाओ ने नुक्कड़ नाटिका कि तयारी कि और सभी सामाजिक बुराइयों पर विचार विमर्श किया और उनको समाज से खत्म करने के लिए अपने अपने सुझाव दिए|
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की सलाहकार समिति की सदस्याओं श्रीमती सुनीत भंडारी, डॉ. श्रीमती साबिरा शर्मा, संयोजिकाओं श्रीमती श्वेताधवन,डॉ. (श्रीमती) नादियाचौहान, अन्य सदस्याओं श्रीमती मोनिला बंसल, श्रीमती मनिका बतरा एवं श्रीमती गगनदीप ने सक्रिय योगदान दिया।