मुख्यमंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र में बेटियां मार रही झाड़ू ,करनाल कर्ण ताल पर करोड़ो रुपया खर्च ,सब बेकार ,ताल बनाया लेकिन ताल से पानी गायब ,ताल में भरे पड़े गंदगी के ढेर ,अँधेरा होते ही नहीं जलती लाईटें ,मुख्यमंत्री ने किया था 6 महीने पहले 14 दिसंबर को उदघाट्न ! 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था कर्ण ताल पार्क ,लेकिन देखने से लगता नहीं कि पूरा पैसा खर्च किया गया !
हम आपको बता दे की जिला अधिकारियों ने बड़े बड़े वायदे मुख्यमंत्री के सामने किये थे की वह पार्क में वाई फाई देंगे ,ताल पर लगाया था करोड़ो रुपया लेकिन ताल आज तक सूखा पड़ा है और गंदगी से भरा हुआ है ,जिसके बाद आज यहाँ रोजाना अपने परिवार के साथ घूमने आने वाली बेटियों ने अपने अपने घरों से झाड़ू लाकर पुरे पार्क की सफाई की और सूखे पड़े कर्ण ताल जिसमें गंदगी के ढेर लगे हुए थे
उसे भी अच्छी तरह से बच्चो ने साफ़ किया और मुख्यमंत्री खट्टर से अपील की कि इस तरफ भी ध्यान दे ,अधिकारी लाखों करोड़ो रूपए पार्क के नाम पर डकार गए है जिसकी भी जांच होनी चाहिए ! वही हम आपको बता दे की 6 करोड़ रूपए लगाकर भी ताल सूखा पड़ा है चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए है वही अभी अधिकारी इसी कर्ण ताल पार्क पर करीब डेढ़ करोड़ रूपए की कीमत का म्यूजिकल फाउन्टेन लगाने जा रहे है वह कितने दिन तक चलेंगा यह कुछ कहाँ नहीं जा सकता !