करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपनी-अपनी पार्टी से संबंधित बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति करके सूची जिला निर्वाचन कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व ईआरओ की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि लोक सभा के आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा मतदाता सूची का 22 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशन हो चुका है जिसकी कॉपी राजनैतिक पार्टियों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं।
ऐसे में सभी पार्टियों के प्रतिनिधि मतदाता सूची के अवलोकन करना सुनिश्चित करें अगर कोई आपत्ति है तो संबंधित ईआर को इसकी सूचना दें। इसके अलावा कोई पात्र व्यक्ति वोट बनवाने से वंचित रह गया है तो उसे वोट बनवाने के लिए जागरूक करें तथा अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तो उसका नाम मतदाता सूची से हटवाने बारे सूचित करें।
उन्होंने सभी ईआरओ को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो शेड्यूल तैयार किया गया है उसकी सूची राजनैतिक दलों को भेजना सुनिश्चित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईवीएम से मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि राजनैतिक दलों को पोलिंग बूथ की लोकेशन भी भिजवाई जाए। बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जोगिंद्र ने सुझाव दिया कि ईवीएम के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए इस पर उपायुक्त ने बताया कि जिला की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गांव-गांव में लोगों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने राजनैतिक दलों से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिलवाने में सहयोग करें। इसके अलावा सभी गांव व शहरों में चुनाव के दौरान सद्भावना बनाए रखने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध करवाया जाएगा जिनमें पीने का पानी, बिजली, रैंप व फर्नीचर इत्यादि सुविधाएं शामिल है।
इन सुविधाओं को लेकर सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की भौतिक पड़ताल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान गांव में मीटिंग स्थानों और फ्लेक्स, बैनर, होर्डिंग लगाने वाले स्थानों की पड़ताल करके सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।
इस मौके पर करनाल के ईआरओ अनुभव मेहता, असंध के ईआरओ वीरेन्द्र सिंह ढुल, इन्द्री के ईआरओ अशोक कुमार, घरौंडा के ईआरओ राजेश कुमार तथा राजनैतिक पार्टियों से कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि जोगिंद्र वाल्मीकि, बहुजन समाज पार्टी से रामपाल व संजीव पाल, आम आदमी पार्टी से संजीव मेहता मौजूद रहे।