November 15, 2024

घरौंडा/करनाल/कीर्ति कथूरिया :  विधायक हरविंद्र कल्याण ने किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसान अपनी भूमि पर प्राकृतिक खेती शुरू करें। जिस पर सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती को सर्टिफाइड करने और उसके लिए अलग से मंडी स्थापित करने पर कार्य कर रही है। वह सोमवार को घरौंडा स्थित सब्जी उत्कृष्टता केंद्र पर आयोजित सब्जी एक्सपो-2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि वर्तमान समय में हम सब को खेती सहित सभी क्षेत्रों में ही नई-नई तकनीक की जरूरत है। हमारी तरक्की के लिए नई तकनीक व कृषि के क्षेत्र में नई मशीनें भी हमारी जरूरते बन गई है। आज के समय में और पुराने समय में बहुत फर्क पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि पैदावार को बढ़ाने के लिए किसान कई बार फर्टिलाइजर का प्रयोग ज्यादा कर रहे है जोकि भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है। इस क्षेत्र में बदलाव आ रहा है और किसानों ने भी अपनी तरक्की के लिए बदलाव लाना होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार ने भी पिछले 9 वर्षों में विभिन्न फसलों पर एमएसपी को 2 से 2.5 गुणा बढ़ाया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आज हम सबको प्राकृतिक खेती करने की आवश्यकता है। किसान को अपनी खेती के साथ-साथ व्यापार भी करना होगा।

उन्होंने कहा कि आज हम सब खेती की वजह से हैं। सरकार ने किसानों के प्रति मेहनत करते हुए मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत सहित विभिन्न योजनाएं लाकर किसानों का प्रगतिशील बना रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में एफपीओ के माध्यम से विभिन्न किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर अपनी आमदन भी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को आगे आकर नई तकनीक का लाभ उठाना चाहिए।

इस अवसर बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे डा0 रणबीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग बागवानी से जुड़ी विभिन्न योजनाएं समय-समय पर किसानों के लिए ला रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम सब की सुख-सुविधाएं बढ़ रही है और आय सीमित है, इसलिए हम सब को प्राकृतिक खेती के माध्यम से अपनी आय बढ़ाने की ओर ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर प्रदेश के 19 जिलों से दो-दो उत्कृष्ट किसानों को उन्नत खेती पर प्रशंसा पत्र देकर भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा0 धर्म सिंह यादव अतिरिक्त उद्यान निदेशक, डा0 जोगिंद्र सिंह प्रधानाचार्य उद्यान प्रशिक्षण केंद्र उचानी, डा0 अजय कुमार यादव रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय, उपनिदेशक डा0 बिल्लू यादव, डा0 ब्रह्म देव परियोजना अधिकारी, इजराईल दूतावास दिल्ली, पदमश्री डा0 हरिओम पूर्व प्रोफेसर एच.ए.यू. हिसार सहित सभी संबंधित अधिकारी व लगभग 5 हजार की संख्या में किसानों ने सब्जी मेले में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.