करनाल/भव्या नारंग: किसान वेलफेयर क्लब की ओर से किसान विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन डीडीए कार्यालय मेें ईलम सिंह गोरसी की अध्यक्षता में किया गया। क्लब के प्रदेश महासचिव विजय कपूर ने मंडी में धान की खरीद व खरीफ मौसम में बिजाई होने वाली फसलों को लेकर चर्चा की। किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण व धान की बिक्री को लेकर आ रही परेशानियों को हल करने का आह्वान सरकार से किया।
इस अवसर पर हरित क्रांति के जनक डा. एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि दी गई। इंडियाग्रो के विशेषज्ञ डा. प्रदीप चौधरी ने जैविक व जहर मुक्त खेती को बढ़ावा देने के लिए भूअस्त्र नामक उत्पाद बारे बताया। कृषि विज्ञान केंद्र उचानी के संयोजक डा. महा सिंह जागलान ने गेहूं व सरसों की बिजाई की नई किस्मों की जानकारी दी। उन्होंने बिजाई से पहले बीज उपचार की आवश्यकता पर जोर दिया।
डा. नरेश दहिया ने भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने के लिए सुमिल कैमिकल के सल्फर व जिंक के उत्पादों बारे बताया। मृदा का पीएच मान की मात्रा सही बनाए रखने की विधि बारे बताया। मीटिंग के बाद क्लब द्वारा नवनियुक्त कृषि उपनिदेशक डा. वजीर सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। संगोष्ठी में डा. केआर गुप्ता, प्रेम सिंह राणा, ईश्वर दयाल पंडित, सुरेंद्र पूंडरक, जगदीश नागपाल, सतनाम सिंह, जनारधन शर्मा, चरणजीत सिंह नागपाल व शाम लाल आदि मौजूद रहे।