करनाल/कीर्ति कथूरिया : मंडल आयुक्त डॉ. साकेत कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करनाल मंडल के अंतर्गत आने वाली जिलों के उपायुक्तों के साथ धान खरीद के प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसी धान खरीद कार्य को सुचारू रूप से जारी रखें तथा अनाज मंडियों से धान के उठान कार्य में तेजी लाएं, जाम न लगने दें ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
मंडल आयुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह धान खरीद के कार्य पर कड़ी नजर रखें और नियमित रूप से अनाज मंडियों का दौरा करते रहें। अनाज मंडी में राईस मिलर और आढ़तियों से संबंधित कोई समस्या आड़े आती हो तो उसका तुरंत सामना करवाएं। उन्होंने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडियों में प्रतिदिन धान की आवक की खरीद सुनिश्चित की जाएं।
इसके अलावा धान के उठान कार्य में लापरवाही न बरतें। ट्रांसर्पोटरों से धान का उठान समय पर करवाया जाए। अगर कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए।
जिले की मंडियों में अब तक 2 लाख 35 हजार 898 मीट्रिक टन धान की हुई आवक : डीसी
वीसी में उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि असंध, निसिंग व इंद्री मंडियों में धान खरीद को लेकर छोटी-छोटी समस्या थी, उनका समाधान करवा दिया गया है। अब धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला की मंडियों में 9 लाख मीट्रिक टन धान की आवक होने की संभावना है।
जिसकी खरीद के लिए प्रशासन द्वारा पहले से ही सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हंै। बारदाने की भी कोई समस्या नहीं है। धान खरीद के कार्य में भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। धान उठान के कार्य को लेकर खरीद एजेंसियों व ट्रांसपोर्टरों पर सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को भी मंडियों में धान सुखाकर लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि धान की खरीद का कार्य जिले में 15 मंडी/परचेज सेंटरों पर हो रहा है। अब तक 2 लाख 35 हजार 898 मीट्रिक टन धान मंडियों में आई, जिससे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया।
इसमें से 1 लाख 55 हजार 6 मीट्रिक टन धान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, 51 हजार 576 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा, 29 हजार 316 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा खरीदा गया। उन्होंने बताया कि असंध में 39132 मीट्रिक टन, बल्ला में 720 मीट्रिक टन, ब्याना में 2872 मीट्रिक टन, घरौंडा में 23687 मीट्रिक टन, घीड़ में 1520 मीट्रिक टन, इंद्री में 38075 मीट्रिक टन, जुंडला में 12692 मीट्रिक टन, करनाल में 34174 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 7137 मीट्रिक टन, निगदू में 19337 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 4358 मीट्रिक टन, निसिंग में 26415 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 25779 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम असंध वीरेन्द्र सिंह ढुल, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, डीएफएससी अनिल कालड़ा, हैफेड के डीएम उधम सिंह काम्बोज, हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन के डीएम संदीप कुमार, डीएमईओ ईश्वर राणा मौजूद रहे।