करनाल/कीर्ति कथूरिया: सिविल सर्जन डा0 विनोद कुमार की अध्यक्षता में असन्ध बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में ब्लाॅक के कम लिंगानुपात वाले गांव की आंगनवाडी वर्कर, एएनएम, चिकित्सा अधिकारी, प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों (BAMS, Gynaecologists ) तथा अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के आप्रेटरों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सिविल सर्जन ने असन्ध ब्लाॅक में घटते लिंग अनुपात को सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने सभी से अपील की कि असन्ध के लिंगानुपात को सुधारने में सहयोग करें तथा कोई भी अवैध लिंग जांच अथवा अवैध गर्भपात न करें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अवैध लिंग जांच की गुप्त सूचना देता है तो सूचना सही पाए जाने पर सरकार की ओर से उसको एक लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी तथा उसका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।
इस मौके पर उप सिविल सर्जन (प0क0) एवं नोडल अधिकारी पीएनडीटी डा0 शीनू चैधरी ने सभी अल्ट्रासाउंड आपे्रटरों तथ स्त्री रोग विशेषज्ञों को यह हिदायत दी गई कि वे उनके पास अल्ट्रासाउंड अथवा गर्भपात करवाने हेतु आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला का MCTS (Mother Child Tracking System) नम्बर लेना सुनिश्चित करें तथा ब्लाॅक के लिंगानुपात को सुधारने में सरकार की मदद करें।
बैठक में उप सिविल सर्जन करनाल डा0 रविन्द्र सन्धु, एसएमओ असन्ध डा0 सूबे सिंह तथा सीडीपीओ असन्ध द्वारा भी लिंग अनुपात में सुधार लाने बारे जानकारी दी गई।