करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की माध्यम से चलाई जा रही योजना समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लिगांनुपात, अनिमिया तथा निरोगी योजनाओं को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गतिविधियों को बढाए ताकि लोगों में जागरूकता लाई सके। उन्होंने लिगंानुपात की स्थिति को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कुछ गांव में नही, पूरे जिले में लिगांनुपात की स्थिति में सुधार लाना सुनिश्चित करे। इसके लिए पडोसी राज्य यूपी में भी रेड करे तथा अपने जिला में भी रेड बढाए और अल्ट्रा साऊंड केन्द्रो पर कडी नजर रखे।
उपायुक्त ने कहा घटता लिंगानुपात एक बहुत बड़ी समस्या हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लिंगानुुपात की स्थिति में सुधार लाने से संबंधित विभाग जैसे महिला एवं बाल विकास विभाग, आर्युवेद विभाग, शिक्षा विभाग तथा ड्रग कन्ट्रोलर आपसी ताल-मेल के साथ कार्यक्रम और अल्ट्रा साउंड केन्द्रो पर तथा कमिस्टों पर संयुक्त रूप से निरीक्षण करे तथा जहां कमी नजर आए दोषी के खिलाफ तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ढिलाई न बरते और दोषी को बख्शा न जाए। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के कार्य में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने अनिमिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी बच्चों को जांच की जाए कोई भी बच्चा न छुटे। इस पर डिप्टी सीएमओ डॉ. नीलम वर्मा ने बताया कि इन्द्री, निसिंग, घरौंड़ा ब्लाक में कार्य पूरा हो चुका हैं। करनाल व असंध में स्कूलों की छुटिटयों के बाद इन ब्लाकों में भी अनिमिया की जांच करवा दी जाए।
उपायुक्त ने निरोगी योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए इस योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ पहुचांए ताकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निरोगी योजना के अंर्तगत गरीब परिवारों को स्वास्थ्य जांच करवाया जा रहा है और इसके लिए एप्प भी लॉच की गई हैं। बैठक में सीएमजीजीए जिनसन जॉर्ज चाको ने बताया कि इस योजना के अर्तगत 54 हजार गरीब लोगो की स्वास्थ्य जांच हो चुकी हैं यह कार्य सभी पीएचसीओ को निशुल्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि गरीब लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए गांव स्तर पर कैम्प आयोजित किये जाएगें ताकि अधिक से अधिक लोगो को कवर किया जा सके।