December 23, 2024
rps school

करनाल के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय आर.पी.इस इंटरनेशनल स्कूल में साइबर सिक्योरिटी कैंप का आयोजन किया गया | इस कैंप का आयोजन आई .जी दफ्तर में ए.एस.आई के पद पर कार्यरत राकेश जी के निर्देशानुसार किया गया | इस अवसर पर साइबर सिक्योरिटी सेल के सदस्य प्रदीप कुमार जी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निरन्तर बढ़ रहे साइबर अपराधों से सभी को अवगत कराया | विद्यालय की प्रधानाचार्य रूपा गोसाईं जी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया |

इस कैंप का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को इन साइबर क्राइम्स के प्रति सचेत करना रहा | उन्होंने इन अपराधों का सबसे बड़ा कारण सोशल मीडिया को बताया | इन साइबर क्राइम्स का सबसे बड़ा उद्देश्य होता है लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाना और किसी की भी पहचान को चुराना | सोशल मीडिया आज के समय की एक किलिंग मशीन है जो इस समाज को धीरे -धीरे खाई जा रही है |

अगर किसी भी व्यक्ति के पास आपकी जन्म तिथि या इ-मेल आई. डी है , तो वह व्यक्ति बड़ी आसानी से आपके अकाउंट को जब्त कर सकता है | बेहतर यही है कि हम सभी जागरूक रहें | किसी भी लिंक को बिना सोचे-समझे उस पर क्लिक न करे | किसी के भी साथ अपना ओ.टी.पी नंबर सांझा न करें | उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके निजी कार्यों से जुड़े उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस तरह हम सफाई से संबंधित अनेक नियमों का पालन करते है , अनेक तरह की सावधानी बरतते है वैसे ही हमे इंटरनेट का प्रयोग बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए |

सभी जनमानस को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का साइबर क्राइम उनके साथ घटित होता है तो सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर उसकी दरख्वास्त लिखवाएं | हर पुलिस स्टेशन मे साइबर डेस्क होता है जहां जाकर आप अपनी रिपोर्ट लिखवा सकते है | एन . सी . आर. पी . की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी शिकायत ऑन लाइन भी दर्ज करवा सकते है | उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन गेमिंग के चलते बढ़ रहे अपराधों से भी अवगत करवाया |

इस अवसर पर अनेक विद्यार्थियों ने प्रदीप जी से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया | इन छात्रों मे अंश, प्रणव , अभिनव, देवार्य , उदित , उज्ज्वल और प्रजस प्रमुख रहे | इस अवसर पर प्रदीप जी ने वरिष्ठ वर्ग की दो छात्राओं मन्नत और ध्वनि से अनेक तरह के सवाल – जवाब भी किए |

उन्होंने पूछा कि क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपके परिवार या आपके किसी जान-पहचान वाले ने लोकप्रियता पाने के लिए आपका इस्तेमाल किया हो ? इस पर इन दोनों छात्रों ने बड़ा ही अच्छा उत्तर देते हुए कहा कि सामान्य तौर पर अगर बात परिवार की आती है तो ऐसे मुद्दों पर परिवार के सभी लोग आपस में बैठकर इन मसलों का हल निकाल लेते है |

उन्होंने कहा कि आप किस आधार पर अपने ऑनलाइन फ्रेंड्स को भाँप सकते है ? दोनों छात्रों ने कहा कि आज के आधुनिक युग में साइबर ग्रूमिंग आम बात है |

सोशल मीडिया हमारा अस्तित्व नहीं है | हमारे अस्तित्व की सबसे बड़ी पहचान हमारे कर्म ,विचार और भाव से होती है | प्रदीप जी ने दोनों बच्चों की काफी सराहना की | उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वह जितना हो सके अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें | विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने प्रदीप जी का हार्दिक धन्यवाद किया | उन्होंने कहा कि इन सभी बातों का ध्यान रखकर हम इन साइबर क्राइम्स से बच सकते है और एक सभ्य नागरिक बन सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.