परिजात का पेड़ सिर्फ धार्मिक पेड़ नहीं है बल्कि इसके औषधीय गुण भी हैं। भूख को बढ़ाने और अन्य पाचन संबंधी विकारों को दूर करने में भी इस्तेमाल होता है। ये शब्द दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी करनाल की प्राचार्या सुषमा देवगन ने अभिभावकों को पारिजात के पौधे वितरित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि वर्षा का मौसम पौधे लगाने का उपयुक्त समय है। इस मौसम में जितने अधिक पौधे लगेंगे उतने ही उन पौधों की बढ़ने की उम्मीद ज्यादा होती है। पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में 10 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए और उनकी अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर केवल कृष्ण के द्वारा तैयार किए गए पारिजात के पौधे इससे पूर्व एनसीसी कैडेट और विद्यालय स्टाफ को वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के द्वारा समय-समय पर कोरोना काल को देखते हुए छात्रों एवं अभिभावकों को ई संगोष्ठी के माध्यम से पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।