November 22, 2024

Live – देखें – Big News – शराब ठेकेदार संजू राणा पर हुए कातिलाना हमले के 3 आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार – SP करनाल की प्रेसवार्ता Live – Share Video

शराब ठेकेदार संजू राणा के ऊपर हुए हमले के आरोपी करनाल के गांव राहड़ा निवासी दीपू व जुगनू गिरफ्तार ,देखें Live

दिनांक 19 जून 2020 को दो बाईक सवार युवको ने जयसिंहपुरा बस अड्डा के पास गोलीवारी काण्ड को अंजाम दिया। जिसमें आरोपियान ने संजय उर्फ संजू पुत्र चमन लाल वासी गांव मुआना जिला जींद पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें सजंय ठेकेदार कई गोलियां लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। व दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये।

जिस संबंध में संजय के साथी कुलदीप उर्फ बबली पुत्र रामफल वासी उचाना खुर्द जिला जींद के ब्यान पर थाना असंध करनाल में धारा 307,34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये मामले की तपतीश सी.आई.ए.-1 करनाल इंचार्ज निरिक्षक श्री दिपेंद्र सिंह को सौंपी गई। दौराने तपतीश सी.आई.ए.-01 टीम करनाल द्वारा दिनांक 28 जून 2020 को गुप्त सूचना मिली की आरोपियान एक काली स्कॉरपियो गाड़ी में सवार होकर चण्डीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं।

सी.आई.ए.-01 की टीम ने तुरतं कार्यवाही करते हुये गाड़ी सहित आरोपियान 1. दीपू पुत्र अमरपाल वासी गावं रहाड़ा असंध 2. जुगनू पुत्र रणधीर वासी गावं रहाड़ा असंध व इनका सहयोग करने के अपराध में इनके चालक अमित पुत्र बनारसी दास वासी गांव कालका पंचकुला को ओसिस होटल नियर कर्णलेक करनाल से गिरफतार किया गया। आरोपियान के कब्जे से 02 देशी पिस्तोैल, 11 जिंदा राउण्ड व एक स्कॉरपियो गाडी को सी.आई.ए.-01 की टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया।

दौराने पूछताछ आरोपियान ने बताया कि 2019 में संजय के साथ शराब के ठेके में हिस्सेदार थे। लेकिन 2020 में संजय ने हमको हिस्सेदारी से अलग कर दिया। जिसके कारण हमारे मने में रजिंश पैदा हो गई। फिर हमने मौका पाकर संजय को जान मारने की नियत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।

इसके अलावा आरोपियान ने बताया कि अगर पुलिस हमें गिरफतार ना कर पाती तो हमारे द्वारा जिला पानीपत में जल्द ही एक हत्या को अंजाम दिया जाना था। सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। आरोपियान के खिलाफ पहले भी लूट, चोरी व मारपीट के अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपू के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के 02 मामले अंबाला व पूण्डरी में, लूट के 03 मामले बरबाला,बवैन व जुण्डला में, व लडाई झगड़ा का 01 मामला थाना असंध में दर्ज हैं।

आरोपी जुगनू के खिलाफ खिलाफ शस्त्र अधिनियम के 02 मामले अंबाला व पूण्डरी में, लूट के 04 मामले बरबाला, बवैन, जुण्डला व चण्डीगढ़ में दर्ज है। व अमित के खिलाफ लडाई-झगडे के 05 मुकदमें कालका में दर्ज हैं। आरोपियान को आज दिनांक 29 जून को पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियान से गहनता से पूछताछ की जायेगी। व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल को भी बरामद किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.