करनाल। द मिलेनियम स्कूल में बच्चों के कौशल विकास को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें तीन से 12 साल के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन निफा के चेयरमैन प्रीतपाल सिंह पन्नू ने किया। उनका स्वागत स्कूल प्रिंसीपल कल्पना लाठर ने पुष्प गुच्छ देकर किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्ेश्य बच्चों को 21वीं शताब्दी में वांछित विभिन्न कौशलों से अवगत करवाना रहा, ताकि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को खेल खेल में निखारा जा सके। कार्यशाला में इकिगाई, रोबोटिक्स, ब्राडकास्टिंग, थ्री डी पेंटिंग, फोटोग्राफी, एनीमेशन, कूकिंग, होम स्किल, मॉडलिंग, गणित और फस्र्ट एड आदि कौशलों के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि प्रीतपाल पन्नू ने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में ऐसी कार्यशाला कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में बच्चों के अंदर हर प्रकार का कौशल होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के क्रियात्मक विकास जितना अच्छा व अनुकूल होगा, बच्चों में उतनी क्रियाशीलता होगी और वे अपने जीवन में सफल हो सकेंगे। कार्यशाला में स्कूल के चेयरमैन कुणाल भादू ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल प्रिंसिपल कल्पना लाठर ने कहा कि बच्चों के उचित मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सभी प्रकार के कौशलों का विशेष योगदान होता है। जिसको ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।