दयाल सिंह कॉलेज करनाल की एनएसएस यूनिट ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत गाँव उचाना में एक दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया।स्वयंसेवकों को कॉलेज प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज ने शुभकामनाएँ देकर रवाना करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए आह्वान किया है और प्रशासन तो अपने कार्य में लगा ही हुआ है ताकि इस मुहिम को जन- जन तक पहुँचाया जाए।यह हमारा और आपका सौभाग्य है कि हम सब इस कड़ी से जुड़कर अपने आप को और लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है।
गाँव उचाना में पहुँचने पर गाँव के एम सी मोनू ने सभी स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए बताया कि प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के साथ हमारा गाँव पहले से ही जुड़ा हुआ है और बाकी अब आप लोगों के इस अभियान से गाँव में निश्चित ही प्लास्टिक या पॉलिथिन नही रहेगा।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ महावीर प्रसाद, डॉ जय कुमार व प्रो निधी जास्ट ने इस अभियान के दौरान आवश्यक निर्देश दिए ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
स्वयंसेवकों ने बस अड्डे और गाँव में बनी दुकानों के दुकानदारों और ख़रीदारी करने वाले लोगों को पॉलिथिन प्रयोग न करने की अपील करते हुए उन्हे जागरूक किया। इस अभियान के तहत देखा गया कि अधिकतर दुकानदार प्लास्टिक बैग या पॉलिथिन की बजाय काग़ज़ के लिफ़ाफ़े प्रयोग कर रहे थे। साथ ही यह भी देखा गया कि कुछेक दुकानदार तो स्वयं के बनाए हुए काग़ज़ के लिफ़ाफ़े प्रयोग में ला रहे थे।
स्वयंसेवकों ने गाँव के सरकारी स्कूल में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत नुक़सानदायक है। इसके प्रयोग से हमारी सेहत पर विपरीत असर पड़ता है और हमें अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमें और आसपास के लोगों को प्लास्टिक से बनी चीज़ों का प्रयोग नही करना चाहिए। इस अभियान के पश्चात गाँव के एमसी और गाँव के गनमान्य व्यक्तियों ने सभी स्वयंसेवकों का मुँह मीठा करवाते हुए धन्यवाद किया।