करनाल। सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी की शिक्षा सुधार उप समिति की ओर से ग्रामीण आंचल के सरकारी स्कूलों में बच्चों को संस्कार, नैतिक शिक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय शिविर लगाए गए। डीईओ राजपाल के मार्गदर्शन में 10 स्कूलों में सीजीसी के 16 प्रतिनिधि पहुंचे। बच्चों को पीटीएम का महत्व भी समझाया गया। शेखुपुरा सोहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सुरजीत सुभरी ने बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें पीटीएम में अपने माता-पिता को जरूर साथ लाने की बात कही।
उचा समाना में डा. एसके गोयल ने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने मित्रों, परिवार के लोगों व रिश्तेदारों को भी नियमों के प्रति सचेत करें। संगोहा गांव के स्कूल में संतोष अत्रेजा व संजय बत्तरा ने नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव व जल संरक्षण के लिए सचेत किया। सीजीसी की ओर से 24 अगस्त को भी शिविर लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार पूंडरक में डा. केएल चावला व संतोष आर्या, उचा समाना में डा. एसके गोयल, टिकरी में जेआर कालड़ा व आरएन चानना, बड़ा गांव में सुरेंद्रा सिंह व सीडी पसरीचा, मंगलपुर में एसके शर्मा, शेखपुरा सोहाना में सुरजीत सुभरी व विक्रम टुटेजा, कुंजपुरा में एलआर चुचड़ा, संघोया में संजय बत्तरा व संतोष अत्रेजा, बजीदा जाटान में डीएन खांडपुर व हरिंद्र चौधरी तथा कुंजपुरा में डीएन अरोड़ा व रविंद्र बत्तरा ने बच्चों के साथ संवाद किया।