December 23, 2024
02
  • लोकतांत्रिक व्यवस्था में है प्रत्येक मत का महत्व, 12 मई को सभी करें अपने मत इस्तेमाल : राजीव कुमार शर्मा
  • मतदाताओं को मत के लिए प्रेरणा देने हेतू राहगीरी बना वोटरगिरि कार्यक्रम ,
  • स्कूली बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से दर्शकों का मन मोहा

लोकसभा चुनाव 2019 में जिला के मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की टीम द्वारा व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी यानि स्वीप गतिविधियों के तहत आज सैकटर 12 में राहगीरी में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। यहां बता दें कि जिला में चुनाव संबंधी स्वीप गतिविधियां अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिश यादव के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है |

इसी कड़ी में राहगीरी में विशेष रूप से वोटर हस्ताक्षर अभियान और वोटर सैल्फी प्वाइंट युवाओं में आकर्षण का केन्द्र रहे | युवाओं ने 12 मई को मतदान की तिथि पर अपना वोट का अधिकार सुनिश्चित करने हेतू शपथ रूपी हस्ताक्षर भी किये | युवाओं में वोटर सैल्फी प्वाइंट पर सैल्फी लेने की होड़ सी लगी रही | राहगीरी कार्यक्रम वोटरगिरी कार्यक्रम में पूरी तरह तबदील हो गया |

वोटरगिरि कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए एडीसी कार्यालय में सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक मत का महत्व है। हम सभी को जाति, धर्म तथा अन्य संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर निष्पक्षता से अपने मत का उपयोग करना चाहिए। भारत देश के लोग सौभाग्यशाली हैं कि वह लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा हैं। इस अधिकार का उपयोग हमें पूर्ण विवेक से जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता का एक-एक वोट ही सशक्त सरकार की नींव रखता है।

राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में 18 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को वोट करने का एक समान अधिकार मिला है। सभी लोग अपने मत का सद्पयोग करके खुद की सरकार चुनने का कार्य करते हैं। देश के प्रति मतदान करने के अपने कर्तव्य का निर्वहन सभी को करना चाहिए। एक भी वोट को मतदान नही करके खराब नही जाने देना चाहिए, बल्कि शत-प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वोट किसी भी लोकतांत्रिक देश का सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं | वोट के सही इस्तेमाल से ही देश के भविष्य को सही हाथों में सौंपा जा सकता हैं | चुनाव के दौरान एक वोट से भी हार जीत हो सकती है, इसलिए सभी को अपने मत का उपयोग करके देश के प्रति अपने फर्ज को निभाना चाहिए। मतदान के दिन सभी को अपने मत का उपयोग जरूर करना चाहिए। जिला में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतू स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं।

इसके साथ-साथ ग्रामीण आंचल में सभी गांवों में विशेष वाहन के माध्यम से मतदान के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में मतदान करने के लिए सभी को मतदाता शपथ दिलाई |

व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी यानि स्वीप टीम के सदस्य अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से डी पी एम राजकुमार सन्धु ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव देश का महात्यौहार है, जिस प्रकार हम सभी अन्य त्यौहार की तैयारी करके उसे मनाते हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र के इस महापर्व को भी हमनें मतदान करके मनाना है। आगामी 12 मई को अन्य काम धंधे छोडक़र सबसे पहले मतदान करने जाएंगे। मतदान करके हमारे देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे।

हम सभी मतदान करेंगे, इसके साथ-साथ अपने सभी रिश्तेदारों व आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। देश में प्रजातंत्र व्यवस्था की मजबूती का आधार देश के मतदाता हैं, इसलिए सभी को निष्पक्ष होकर देश हित में मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटरगिरि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य ध्येय आम जन मानस को मतदान के प्रति प्रेरित करना है।

इस अवसर पर एेडीसी कार्यालय से ही प्रवीण मोर, सुखदेव चौहान, विकास सिंह चोपड़ा, सुरेन्द्र कुमार इलेक्शन कानूनगो, प्रोफेसर बीर सिंह, परमिंदर पाल सिंह, ट्रैफिक ताऊ बलकार सिंह, सुरेश पूनिया, शुभम गोयल, राजेश भारद्वाज, राजन लाम्बा, भीम सिंह, सुरेन्द्र मरवा,  संजय बत्रा, संदीप लाठर ,युवराज शर्मा, सानवी शर्मा व यशपाल इत्यादि मौजूद रहे |

एडीसी कार्यालय से राजीव कुमार शर्मा ने दिलाई मतदाता शपथ
वोटरगिरि कार्यक्रम में एडीसी कार्यालय से सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने सभी को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सेल्फी विद् वोटर ताऊ  
वोटरगिरि कार्यक्रम में वोटर ताऊ तथा वोटर सेल्फी प्वाईंट बनाया गया, जिस पर लोग अपने मोबाईल फोन से सेल्फी लेते नजर आए। युवाओं में सेल्फी लेने का अलग ही जोश नजर आ रहा था। विशेष तौर पर युवाओं में आकर्षण का केन्द्र रहा व इसके साथ-साथ वोटरगिरि हम भी करेंगे मतदान पर युवा मतदाता हस्ताक्षर करके मतदान करने का संकल्प ले रहे थे। हस्ताक्षर करने के लिए युवाओं में होड़ सी लगी रही |
स्कूली बच्चों ने मतदाताओं को लघु नाटक के माध्यम से किया जागरुक 
रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलैक्ट्रोल पार्टिसिपेशन ) के अन्तर्गत मतदान के प्रति जागरुकता लाने हेतू स्कूली बच्चों ने राहगीरी कार्यक्रम में ” सबसे पहले मतदान ” विषय पर लघु नाटक प्रस्तुत किया | नाटक पूरी तरह वोटरों को मतदान के महत्व को समझाने में सफल साबित हुआ |बाल कलाकारों ने नाटक के जरिये मनोरंजन के साथ -साथ दर्शकों में बखूबी सन्देश पहुँचाया | दर्शकों को खूब हंसाया |नाटक का संचालन कौशलेश भारद्वाज ने बडे़ अच्छे ढंग से किया |नाटक में राजेश कुमार,  कामना, प्रीति,  पूजा, दिनेश व अंजलि का बढ़िया सहयोग रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.