एस.एस. इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेवल में युवा संसद का सत्र लगाया गया। इस सत्र में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा संसद में जहां एक ओर विपक्ष की ओर से शिक्षा पद्धति में सुधार को लेकर सरकार को घेरा गया, वहीं विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सरकार ने शिक्षा पद्धति के सुधार में हो रहे कार्यों की विस्तार
से जानकारी दी। युवा संसद में विपक्ष की ओर से मायावती, ममता बैनर्जी, सोनिया गांधी व गुलाम नबी आजाद ने भारतीय शिक्षा पद्धति में नए सुधार को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया।
विपक्ष के तीखे हमलों का जवाब देते हुए स्मृति इरानी, सुषमा स्वराज व प्रकाश जावेडकर ने सरकारी स्कूलों में हो रहे सुधार और उठाए गए ठोस कदम की जानकारी दी। विपक्ष की ओर से सदन में स्कूलों के बाहर शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि देश में आज भी बच्चों को सरकारी स्कूलों में उचित शिक्षा व पर्याप्त सुविधाएं नहीं दी जा रही। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि मौजूदा सरकार में यह पहला अवसर है जब सबको शिक्षा का अधिकार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण कर रही है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नई भर्तियां की
जा रही हैं। युवा संसद में निधि ने सोनिया गांधी, यशिका ने ममता बैनर्जी, आदिती ने सुषमा स्वराज, वर्षा ने उमा भारती, अंशिका ने स्मृति इरानी, चिराग ने मुख्तार अब्बास नकवी, खुशबू ने हर्षवर्धन और सोनाक्षी ने मायावती की भूमिका निभाई। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने कहा कि बच्चों ने युवा संसद के माध्यम से राजनीति में ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा समय-समय पर पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चे राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक कार्यों में रूचि दिखा सकें। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता, जसबीर सिंह सहित स्कूल के अध्यापकगण मौजूद थे।