दयाल सिंह कॉलेज करनाल मे ज़िला युवा संसद वाद विवाद प्रतियोगिता के दुसरे दिन ज़िला के विभिन्न कॉलेजों ,आम नागरिक व नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के दुसरे दिन युवाओं मे उत्साह था ।
प्रतियोगिता मे युवाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,महिला सशक्तिकरण ,भ्रष्टाचार ,सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण ,सुशासन,सुकन्या समृद्धि योजना,आयुष्मान भारत,स्किल इंडिया,जन धन योजना,एक राष्ट्र एक चुनाव आदि विषयों पर पक्ष और विपक्ष मे अपने विचार प्रस्तुत कर श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया।
नोडल अधिकारी प्रो निधी जास्ट ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी ज़िला का नागरिक जो 18-25 वर्ष तक का है वह इस प्रतियोगिता मे हिस्सा ले सकता है।उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आप अन्य युवाओं को भी इसके साथ जोड़े ताकि देश के लिए क्या बेहतरीन है की जानकारी मिले ताकि हम देश के जागरूक युवा बन देश को विकास की तरफ़ ले जाये।उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा लगातार युवाओं को मीडिया के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा युवा इसमे प्रतिभागिता कर सके।
स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉ महावीर प्रसाद ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि हम इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से जागरूक तो बनते ही है साथ ही हमारा मानसिक विकास भी होता है जिससे हम अच्छे और बुरे की पहचान कर देश को सही दिशा मे ले जा सकते है।
स्क्रीनिंग कमेटी के दुसरे सदस्य डॉ जय कुमार ने प्रतियोगिता के अंत मे प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इनसे हमें जानकारियाँ तो मिलती ही है साथ ही बोलने और सुनने का कौशल भी बढ़ता है।नेहरू युवा केंद्र करनाल से प्रोग्राम कोर्डिनेटर ज्योति ने युवाओं के साथ पहुँचकर कार्यक्रम मे सहभागिता की।इस अवसर पर कॉलेज की एन एस एस यूनिट के सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।