सात समुद्रों की परिक्रमा को पूरा कर तारिणी टीम अपने अभियान की सफलताओं एवं उपलब्धियों को साझा करने के लिए दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में पहुंची l 6 सदस्या तारिणी टीम ने दुनिया के समुद्रों की गहराई को मापा और अब अपनी परिक्रमा पूरी करने के बाद विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों से रूबरू हुई l
विद्यालय के चेयरमैन डी. के. रैना ने पुष्पगुच्छ देकर तरणि टीम की अफसरों का स्वागत किया l इस अवसर पर दयाल सिंह ट्रस्ट सोसाइटी के जनरल मैनेजर बी. आर. गुलाटी, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7, की प्रधानाचार्या नीना राय सिंह तथा मुख्य अध्यापिका शालिनी नारंग मौजूद रही l
प्रधानाचार्य नीना राय सिंह ने बताया कि नेवी महिला अफसरों द्वारा अर्जित यह सफलता ना केवल उनकी अपनी है बल्कि यह भारतीय नेवी और पूरे देश के लिए गौरान्वित करने वाला एक लम्हा है l आज पूरा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 इन सभी को अपने बीच में पाकर अपने आप को गौरवमयी महसूस कर रहा है l
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के बच्चे महिला अफसरों से मिलकर अपने आप को भावी जीवन में उसी प्रकार नेवी यूनिफार्म में देखने का संकल्प ले रहे हैं l इस अवसर पर दयाल सिंह स्कूल पानीपत, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी की छात्राएं तथा अध्यापिकाएं भी मौजूद रही ।
तारिणी टीम के लिए यह सफर अनेक चुनौतियों से भरा रहा उन्होंने अनेक मुसीबतों का डटकर सामना किया और अपना तथा भारतीय नेवी का नाम रोशन किया । टीम द्वारा इस बोट का नाम ‘तरणी’ रखा गया जोकि ओडिशा में मशहूर ‘तारा – तारिणी’ मंदिर के नाम पर है l संस्कृत में तारिणी का मतलब नौका के अलावा पार लगाने वाला भी होता है l
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए टीम के सदस्यों ने इस बोट का नाम तरिणी रखा l इस अभियान में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा , लेफ्टिनेंट कमांडर ऐश्वर्या , लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी , लेफ्टिनेंट कमांडर स्वाति, लेफ्टिनेंट विजया देवी तथा लेफ्टिनेंट पायल गुप्ता रही l
महिला अफसरों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को नेवी और नेवी से जुड़े अन्य रोचक प्रसंगों से अवगत कराया l उन्होंने बताया कि आज लड़कियों के लिए नेवी में बहुत जगह है l लड़कियां आज नेवी के उच्चतम पदों तक पहुंच सकती हैं l