देशभर में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया स्तर पर ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट का परिणाम आज घोषित किया गया। जिसमें उत्तर भारत के जाने माने शिक्षण संस्थान जेनिसिस क्लासिस के 14 विद्यार्थियों ने 500 से अधिक अंक प्राप्त कर देश विभिन्न उच्च कोटि के मेडिकल कालेजों में प्रवेश की पात्रता हांसिल की। करनाल में कार्तिक सिंह ने 622 अंक प्राप्त कर टापर रहा।
कार्तिक सिंह ने बताया कि वह बेहतर डाक्टर बनना चाहता है इसके लिए उसने अपने अभिभावकों के साथ जेनेसिस के शिक्षकों के मार्गदर्शन को जिम्म्ेादार बताया। इस संस्थान के छात्र कार्तिक सिंह ने 622 अंक के साथ 599 रेंक और दिक्षा भाटिया ने 615 अंक के साथ 808 रेंक प्राप्त करके सेक्टर-6 स्थित जेनिसिस और करनाल का नाम रोशन किया । इसके अलावा 12 अन्य विद्यार्थियों ने 500 से अधिक अंक प्राप्त किए।
भारतीय मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस परीक्षा में देशभर से लगभग 12 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। जेनिसिस क्लासिस परिसर में उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया।
अपने संस्थान की सफलता पर हर्ष जताते हुए जेनिसस क्लासिस के डायरेक्टर जितेंद्र अहलावत तथा नवनीत सिंह ने बताया कि यह विद्यार्थियों की मेहनत की जीत है। संस्थान ने कुछ ही वर्षों में सफलता के नए आयाम तय किए है।