November 5, 2024

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि कल 7 मई को प्रदेश में तेज हवाओं के झोंके , बिजली कडकने के साथ बारिश आ सकती है, धूल भरी हवाए चलेंगी। ऐसी स्थिति में नागरिकों को कुछ एहतियात या सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी।

उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन के जिला रिसपोंसिबल ऑफिसर डा० आदित्य दहिया ने इस संबधं में बताया कि जनता को इस चेतावनी से हांलाकि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि वज्रध्वनि के साथ आंधी आने की स्थिति में कुछ चीजेें ऐसी हैं, जो हमे करनी चाहिए। कुछ ऐसी है जो नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि तैयारी के तौर पर इस तरह की स्थिति से पहले हमे अपने घर में सुरक्षा की एमरजेंसी किट रखनी चाहिए जिसमे सभी जरूरी चीजे हो।

सावधानियां———-,क्या करें और क्या न करें:-

-पेड़ो से दूरी बनाकर रखे और उनके नीचे न सोएं, पालतु पशुओं को भी पेड़ो से दूर रखें।

-सोने से पहले आग के चुल्हे,भट्ठी और आस-पास लगी हुई आग को बुझाकर सोएं।

-रात होने से पहले जल्दी अपने घर को लौट जाए।

-किसान भाई अपनी तुड़ी वगैरा को संभाल के रखे।

-घर की छत्तों पर भारी भरकम और तेज हवाओं से उडकर नुक्सान पहुचाने वाले सामान को सही संभाल कर रखे, मुंडेरों और दिवारों पर रखे गमलों को संभाल कर रखें।

-घर में टार्च वगैरा की व्यवस्था रखे और इलेक्ट्रोनिक सामान का प्लग हटा दें।

-बिजली की लाइनों और खम्भों से दूर रहे ।

-टीन एवं हल्के मैटीरियल वाली छतों का विशेष ध्यान रखेें।

-बच्चों, औरतों एवं बजुर्गों का विशेष ख्याल रखे।

-वृक्षों, खम्बों व बिजनी की तारों के गिरने की सूचना नजदीकी मुख्यालय में दें।

-रेडियो व टीवी चैनलो से जुडे रहे और तुफान जैसे पूर्वानुमानो से अपडेट रहे।

-यदि आप वाहन में हो तो उसके अंदर बैठे रहे ।

-पानी के तलाब, झील, छोटी कश्तीयों इत्यादि से बाहर रहे।

उपायुक्त ने कहा है कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। मौसम विभाग की सूचना की जानकारी तीन चार घण्टे पहले मिलती है। अफवाहों से बचें, यह जनहित में जारी किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.