April 25, 2024

Live – देखें – करनाल में कृषि मंत्री जे पी दलाल का ब्यान , किसानों की खराब हुई फसलों की गिरदावरी हो चुकी है शुरू ,देखें Live – Share Video

पूरे हरियाणा में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसान निराश औऱ परेशान था। लेकिन हरियाणा के कृषि मंत्री ने सब किसानों को आश्वस्त किया है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है, जिस जिस किसान की फसल खराब हुई है उसकी स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी और उनको खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाएगा।

पिछले कई दिनों से प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप देखने को मिला है। इस बेमौसम बरसात ने किसानों के आंसू निकाल दिए। किसानों की फसल तैयार थी, बस 20 दिन बाद कटने की तैयारी थी , लेकिन बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने ऐसा कहर बरपाया कि गेंहू और सरसों की फसल गिर गई और किसानों को नुकसान हुआ। लेकिन सरकार किसानों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है।

कृषि मंत्री जे पी दलाल ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि सब ठीक हो जाएगा घबराने की बात नहीं है क्योंकि सरकार उनके साथ है। करनाल में आज कृषि मंत्री जे पी दलाल पहुंचे थे उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बजट में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहले ही कह दिया था कि किसानों को कभी भी घबराने की ज़रूरत नहीं है सरकार उनके साथ है।

जहां जहां पर किसानों की फसलें बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई हैं वहां वहां पर स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। जिन किसानों ने फसल बीमा योजना ले रखी थी उन किसानों को बीमा कंपनी खराब हुई फसल का मुआवजा देगी और जिन किसानों ने बीमा फसल योजना नहीं ले रखी उन्हें भी घबराने की ज़रूरत नहीं है।

सरकार उनकी मदद करेगी और किसानों को किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देगी। जिसके लिए गिरदावरी शुरू भी हो गई है।

बेमौसम बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया था जिसके चलते किसान परेशान था लेकिन सरकार ने वेद करके उन्हें राहत दी है। बहराल अब देखना होगा कि सरकार की तरफ से गिरदावरी कब तक पूरी होती है और किसानों को मुआवजे की रकम कब मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.