April 20, 2024
हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार बनकर उभरी है जो किसान, मजदूर और कमेरे वर्ग को एक समान रूप से साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है। यह बात स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने मंगलवार को शाहपुर, दादूपुर कलां व हेमदा गाँव में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। वे यहाँ 20 जनवरी को करनाल शुगर मिल में आयोजित होने वाले शिलान्यास समारोह के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने अब तक के शासनकाल में किसानों को पिछली सरकारों की अपेक्षा अधिक उन्नति प्रदान की है। केंद्र सरकार द्वारा लागू फसल बीमा योजना जिसका प्रदेश के किसानों ने भरपूर लाभ उठाया है , यह योजना प्रदेश के किसानों के लिए एक वरदान साबित हुई है। इसके अलावा ई मंडी सिस्टम से किसान देश में कहीं भी अपनी फसल को ऑनलाइन बेच सकता है , इसके लिए उसे एजेंटों का मुंह ताकने की जरूरत नहीं है। वर्तमान बीजेपी सरकार की यही कोशिश है कि अब तक जो भी मूलभूत सुविधाएं किसानों और आम नागरिकों तक नहीं पहुंची उन्हें अवश्य पहुंचाया जाएं। उन्होंने कहा की किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।
नई शुगर मिल के लगने से गन्ना किसानों की आय में इजाफा होगा और गन्ने का रकबा बढ़ेगा। गन्ना एक नकदी फसल है जिसके उत्पादन और बिक्री में वृद्धि होने से किसान वर्ग को काफी लाभ मिलेगा। इस मौके पर ग्रामीणों में रैली के लिए काफी उत्साह दिखाई दिया और उन्होंने चेयरमैन को बड़ी संख्या में रैली में पहुंचने का आश्वासन दिया। स्वच्छ भारत मिशन उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने मंगलवार को ही करनाल की पटेल मार्किट सहित अन्य स्थानों पर जाकर व्यापारियों और आम जनता से 20 जनवरी की रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समान काम समान विकास की नीति पर चलते हुए प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के लिए आगे बढक़र कार्य किए जा रहे हैं इसमें कही भी कोई भेदभाव नहीं बरता जा रहा है। इस अवसर पर कपडा मार्किट के प्रधान योगेश भुगड़ा , पवन मित्तल ,कंवरभान , हरीश त्रिखा , सरपंच राजेंद्र सिंह , सरपंच सीमा देवी , सरपंच ऋषिपाल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.