March 28, 2024

करनाल 29 सितम्बर, सामाजिक संस्था नैशनल इंटेग्रेटेड फोरम आफ आर्टिस्टस एंड एक्टिविस्टस (निफा) द्वारा मंगलवार को पंचायत भवन में थैलीसीमिया के मरीजों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त निशांत यादव ने रक्त दाताओं को बैच लगाकर व रक्त दाता का प्रमाण पत्र ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार करोना काल में रक्तदान की संख्या में कमी आयी है क्योंकि लोग संक्रमण के डर से रक्तदान कम करते हैं, लेकिन निफा ने ऐसे समय में भी लगातार 20 दिन रक्त दान शिविर लगाने व पूरे वर्ष में दो लाख यूनिट रक्त इक_ा करने का संकल्प लेकर प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने रक्तदान करने को राष्ट्र व समाजहित में बताया और कहा कि रक्त दान करना बिल्कुल सुरक्षित है।

उपायुक्त निशांत यादव जो स्वयं भी अपना प्लाज़्मा दान कर चुके हैं, ने करोना पॉजीटिव से नेगेटिव हो चुके लोगों को प्लाज़्मा भी दान करने के लिए आगे आने की अपील की ओर बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है इससे कोई कमजोरी नहीं आती।

रक्त दान शिविर के परियोजना निदेशक आकर्षण उप्पल, गुरु प्रसाद व राजीव मल्होत्रा ने बताया कि आज कुल 103 यूनिट रक्त इक_ा करके राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी की दिल्ली से आयी टीम को सौंपा गया जहां हर रोज़ थैलीसीमिया के 200 मरीज रक्त चढ़वाने के लिए पहुँचते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस रक्तदान शिविर को लेकर करनाल व आसपास के गाँव से युवाओं में भारी उत्साह सुबह से ही नजर आया व नगर निगम उप निगमायुक्त धीरज कुमार, डॉक्टर राकेश दुआ, समाज सेवी नीटु मान, आरटीए निरीक्षक जोगिंदर ढुल, नटराज से संजय सिंगला, पानीपत मेयर भाई गुरमीत सिंह, एडवोकेट राजीव शर्मा, नगर निगम के जेई मनीष कुमार व निफा के फाइन आर्ट विंग के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने भी रक्त दान किया।

रक्त दान को मानव जीवन बचाने के लिए बेहद आवश्यक बताते हुए धीरज कुमार ने सभी को जीवन में इस नेक कार्य को करने के लिए आगे आने की अपील की। शिविर में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक, निफा के विशेष आजीवन सदस्य कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ, प्रोफ़ेसर सुरिंदर सिंह बरगोटा व सतिंदर कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व सभी को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निफा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि संस्था की स्थापना के बीस वर्ष पूरे होने पर 2 लाख यूनिट रक्त दान करवाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा करने के लिए देशभर में निफा शाखाएं निरंतर कार्य कर रही हैं और करनाल में लगातार 10वां रक्त दान शिविर है। उन्होंने बताया कि निफा के शिविरों में रक्तदान करने वाले हर रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ तुलसी का पौधा व गुरु नानक देव जी से सम्बंधित स्थानों की पवित्र जल व मिट्टी भी दी जा रही है।

निफा संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने मंच संचालन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है व हर व्यक्ति को रक्त दान के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी आकाश भट्ट, रमन मिड्डा, 113 बार रक्त दान कर चुके रामा मदान, संदीप सचदेवा, राजेश कौशिक, रेड क्रॉस से एम सी धीमान, लक्ष्य वर्मा, निफा के सह सचिव जसविंदर सिंह बेदी, कार्यकारिणी सदस्य हरदीप वालिया, जिला महासचिव हितेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष गुरजंट सिंह, शहरी प्रधान वरुण कश्यप, युवा विंग के पूर्व प्रदेश प्रधान गौरव पुनिया, हेमंत चावला, नोनीत वर्मा, प्रमोद कुमार, सुशील बांगड़, दीपेश राजपाल, दुर्गेश बराना, पुनीत अरोड़ा व परमवीर सिंह पन्नु ने भी शामिल होकर प्रबंधन में सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.