April 20, 2024

चामुंडा स्पोटर्स फाउंडेशन की ओर से सोमवार को सेक्टर 33 स्थित चामुंडा टेनिस अकादमी में नैशनल रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता में देशभर से महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसका उदघाटन सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के डिवीजन कमांडर एमसी धीमान ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता में खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और प्राथमिक चिकित्सा का महत्व भी बताया। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए सविराज धीमान ने बताया कि चिन्मय चौहान ने प्रदीप देसवाल को 6-2, 6-3 से हराया। रिदम मल्होत्रा ने हिमांशु सागर को 7-5, 6-2 से पराजित किया। मनन सिंह ने जयेश सोलंकी को 6-1, 6-3 से हराया। शुभम मल्होत्रा ने विश्वेेंद्र सिंह को 6-0, 6-2 से हराया। सावन मलिक ने अरविंद शर्मा को 7-5, 6-2 से हराया। गेरी टोकस ने मयंक यादव को 6-3, 6-3 से मात दी। एलेक्स सोलंकी ने यशदीप दुग्गल को 6-2, 6-0 से हराया। वैभव कुंडु ने विजयंत दलाल को 6-3, 6-0 से हराया। पूर्व उपाध्याय ने मोहित जैन को 6-3, 6-1 से हराया। युगल बंसल ने अंकुश मिश्रा को 7-5, 6-0 से पराजित किया। कबीर मनराई ने कुंवर गुप्ता को 6-2, 7-5 से हराया। गौरांग मेहता ने गौरव गुलिया को 6-1, 6-0 से हराया। महिलाओं के भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। हिमानी मोर ने रीतू ओहल्यान को 6-1, 6-2 से हराया। अभिलाषा मेहरा ने शानू अग्रवाल को 6-1, 6-3 से हराया। युबरानी बैनर्जी ने श्रद्धा कश्यप को 6-0, 6-0 से हराया। ईशिका शर्मा ने निशा रानी को 6-3, 6-2 से मात दी। रूपल खर्ब ने तान्या पालटा को 6-2, 6-0 से हराया। पल्लवी कृष्णात्रे ने दीपशिखा शाह को 6-3, 3-6, 7-6 से मात दी। रीतिका ग्रेवाल ने अमृता यादव को 6-2, 6-0 से हराया।

उन्होंने बताया कि चामुंडा स्पोटर्स फाउंडेशन की ओर से 28 से 31 दिसंबर तक टेनिस उत्सव मनाया जाएगा। इस चैंपियनशिप में अंडर-6 से लेकर 45 से अधिक आयु वर्ग तक के मुकाबले होंगे। खिलाड़ी उत्सव में भाग लेने के लिए 27 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन एसएमएस भेज कर करवा सकते हैं। इस अवसर पर वि. राज धीमान, दिल्ली टेनिस एसोसिएशन से मुख्य कोच विनोद कुमार, निर्मल चौहान, भरत भारद्वाज, पदमावती शर्मा, हेमंत कुमार, जय कुमार, ग्रुप कैप्टन एसके यादव व खिलाडिय़ों के अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.