April 24, 2024

देशभर से आए अंडर-12 और अंडर-14 आयु वर्ग खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। एक से बढक़र एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। समापन अवसर पर तपन रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की संस्थापक निदेशक डा. सुजाता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह चली इस प्रतियोगिता का उदघाटन एनडीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुनील ओंटेरू व डा. नायडू विजयवाड़ा ने किया था। टेनिस के साथ योग को जोडऩे वाले जयशंकर सेवाव्रति विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर सूर्य देव, सोमनाथ, विराज धीमान उपस्थित रहे।

चामुंडा टेनिस अकादमी के संस्थापक जेके शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर से टेलेंट सीरीज के अंडर-14 व अंडर-16 के मुकाबले करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सविराज धीमान ने बताया कि लडक़ों के अंडर-12 आयु वर्ग के फाइनल में धु्रव कुमार ने दिकशान छिकारा को 6-0, 6-0 से पराजित किया। अंडर-14 के फाइनल में धुव कुमार ने दानिश जैन को 6-0, 6-0 से हराया। अंडर-14 युगल मैच के फाइनल में संजीव राठी और समर्थ डो गरा की जोड़ी ने अनुज पाल व दिकशान छिकारा की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हरा कर जीत का परचम लहराया। लड़कियों के अंडर-12 आयु वर्ग के फाइनल में काशवी शुक्ला ने दिव्या उगरिंश को 6-3, 6-2 से हराया। अंडर-14 में काशवी शुक्ला ने तमन्ना नरवाल को 6-2, 6-3 से पराजित किया। अंडर-12 युगल फाइनल में तमन्ना नरवाल और विषिता की जोड़ी वनिश शर्मा व प्रगति वैष्णव की जोड़ी 6-2, 6-2 से
हराकर विजेता बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.