March 29, 2024
करनाल के डिप्टी मेयर मनोज वधवा के भाई सोनू वधवा के निधन पर शोक व्यक्त करने आज राजनितिक पार्टियों के कई दिग्ज नेता और हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू परिवार को अपनी सांत्वना देने पहुंचे, परिवार वालो ने आरोप लगाया था करनाल पुलिस की पडताड़ना से तंग आकर नहर में कूदकर सोनू ने आत्महत्या की थी वही आज परिवार को अपनी सांत्वना देने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ,इंडियन नेशनल लोकदल से नेता अजय चौटाला और हरियाणा पुलिस के डीजीपी बीएस संधू पहुंचे !
वही जहाँ हरियाणा पुलिस के DGP इस मामले में मिडिया से बात करने पर बचते नजर आये वही डिप्टी मेयर मनोज वधवा व उनके परिवार ने DGP के सामने अपनी बात रखते हुए कहाँ की उनके मासूम भाई की मौत के जिम्मेवार जो लोग है उनके खिलाफ सख्त कारवाही होनी चाहिए क्यूंकि उसके भाई और उनके पुरे परिवार पर जो दबाव दोनों DSP विवेक चौधरी व राज कुमार वालिया की तरफ से डाला गया था उसी के चलते उसके भाई ने यह कदम उठाया और उनके हँसते खेलते परिवार को बर्बाद करके रख दिया वही DGP की तरफ से परिवार को आश्वाशन भी दिया गया की दोषियों के खिलाफ वह सख्त कारवाही करवाएंगे !
वही दूसरी तरफ परिवार को सांत्वना देने पहुँचे कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मिडिया से बातचीत में कहा यह ऐसा दर्दनाक हादसा जिसने पुरे इलाके की आत्मा पर कभी न भरने वाला घाव छोड़ दिया है अगर डिप्टी मेयर के भाई के लिए भी न्याय नहीं मुख्यमंत्री से कई बार गुहार लगाने के बाद भी न्याय नहीं अगर करनाल के प्रतिष्टित परिवारों  के लिए भी न्याय नहीं तो प्रदेश सरकार प्रदेश के ढाई करोड़ लोगो के साथ कैसे न्याय कर पाएंगी ! वही रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा सरकारी तंत्र पर राजनितिक तंत्र का कोई भी नियंत्रण नहीं वही सुरजेवाला ने कहा मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद भी इस परिवार को न्याय क्यों नहीं मिला !
गोरतलब है की मृतक के पिता  का  एक केस नोटबंदी से जुड़ा मामला कोर्ट में चला हुआ है परिजनों का आरोप है की पुलिस मृतक व उसके परिवार के ऊपर दबाव डाल रही थी की अपने पिता को पेश करो जिस पर मृतक व्यापारी सोनू वधवा ने पुलिस के दबाव में आकार आत्महत्या कर ली पुलिस के 2 DSP पर आरोप है की उनके दबाव में आकर ही सोनू ने आत्महत्या की !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.