April 19, 2024

करनाल परिवहन विभाग द्वारा 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सेक्टर 6 के टैगोर बाल निकेतन के बच्चो द्वारा सड़क सुरक्षा नियमो की जागरूकता को लेकर एक विशाल पैदल रैली निकाली गई। इस रैली में करीब 695 स्कूली बच्चो ने भाग लिया। कार्यकम में मुख्यातिथि के रूप में करनाल के डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह ने शिरकत की।

इससे पहले इस रैली को परिवहन विभाग करनाल के सहायक सचिव सतीश जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा के नियमो की जानकरी को लेकर परिवहन विभाग के सतीश जैन तथा टैगोर बाल निकेतन के प्रधानाचार्य राजन लाम्बा द्वारा बच्चो को संक्षिप्त में जानकरी देते हुए लाल बत्ती पार न करने, बिना लाइसेंस और बिना वाहन बीमा के वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने तथा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाने संबंधी जानकरी दी गई।

इस मौके पर बच्चो को शपथ दिलाई गई कि वो अपने माता पिता को भी इन नियमो के संबंधित जागरूक करें तथा ऐसी अवेहलना करने पर उन्हें भी जागरूक करें।

रैली करीब 11 बजे टैगोर स्कूल से चलकर सेक्टर 14, सेक्टर 13 से होते हुए करीब 12. 15 बजे लघु सचिवालय सेक्टर 12 पहुंची जंहा कार्यक्रम के मुख्यातिथि डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सैनी ने बच्चो का स्वागत किया। डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने भी बच्चो को ट्रेफिक नियमो के प्रति जानकारी देते हुए उनसे सवाल जवाब किये जिसका बच्चो ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। सेक्टर 12 में रैली पहुंचने पर स्कूली बच्चो को नुक्क्ड़ नाटक के जरिये भी जागरूक किया गया ताकि बच्चो को व्यवहारिक तौर पर इन सभी नियमो की जानकरी हो सके।

इस नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन करनाल की ” शुरुआत समिति ” द्वारा किया गया था जिसे यमराज जीवन दान योजना डाट काम नाम देकर बच्चो को आकर्षित किया गया। इस मौके पर डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने करनाल परिवहन विभाग द्वारा ट्रेफिक नियमो की जागरूकता के प्रति लगातार किये जा रहे कार्यक्रमों को लेकर परिवहन विभाग की प्रशंसा की तथा आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में परिवहन विभाग के सहायक सचिव सतीश जैन, टैगोर बाल निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य राजन लाम्बा और आरएसओ के प्रधान जे आर कालड़ा ने डीएसपी वीरेंद्र सैनी का पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया।

इस मौके पर परिवहन विभाग के निरिक्षक, जोगेन्द्र ढुल, मुनीष कुमार, सुरजीत सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार, रैड क्राॅस के जे.सी. धीमान, शमशेर नरवाल, एसएचओ हाइवे करनाल, जे.आर. कालड़ा प्रधान आरएसओ, एसएचओ ट्रेफिक सीटी रोशन लाल, आरएसओ करनाल से रमन मिडडा, सोनू बतरा तथा सतपाल सिंह मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.