March 29, 2024
करनाल : आज स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने करनाल लायर्स चैम्बर्स में रविवार को होने वाले विराट गीता प्रेरणा महोत्सव को लेकर वकीलों के साथ एक बैठक को सम्बोंधित किया जिसमे जिला एंव सत्र न्यायाधीश ललित बत्तरा व प्रधान निर्मल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।जिला एंव सत्र न्यायधीश ललित बत्तरा ने स्वामी ग्यानन्द जी महाराज को शॉल ओढ़ाकर उनका कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत भी किया।बैठक में स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि गीता वो धार्मिक ग्रन्थ है जिसने समाज, देश और विश्व को एक नया रास्ता और नई उम्मीद दिखाई।उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है वंही करनाल में रविवार को विराट गीता प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम हर व्यक्ति और समाज का कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम में हरियाणा, देश और विदेश से लगभग 50 हजार से अधिक लोग हिस्सा ले रहे है।स्वामी ज्ञानानंद जी ने बताया कि इस कार्यक्रम बाल्मीकि समाज की तरफ से हजारो महिलाएं गीता जी को सर पर रखकर शोभायात्रा निकालेंगी।महाराज जी ने बताया कि इस यात्रा में खासतौर पर महिलाएं भाग ले रही है ताकि समाज में इस कार्यक्रम को लेकर सकरात्मक सन्देश जा सके।वंही स्कूलों के करीब 11 हजार बच्चे इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले है जो कार्यक्रम में गीता जी के 18 श्लोको का उच्चारण करेंगे।यही नही स्कूल के बच्चो को कार्यक्रम में मानवमूल्यों व नशामुक्ति को लेकर शपथ भी लेंगे जिससे निश्चित रूप से समाज में बच्चो के लिए एक नई दिशा का उदय होगा।जानकारी लेने के बाद जिला सत्र न्यायाधीश ललित बत्तरा ने कहा कि गीता को लेकर शुरू से उनकी काफी जिज्ञासा रही है तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले गीता प्रेरणा महोत्सव को लेकर वो काफी उत्साहित महसूस कर रहे है।उन्होंने कहा कि वो इस कार्यक्रम में पूरे परिवार सहित मौजूद रहेंगे।वंही अंत मे जिला बार एसोसिएशन के प्रधान निर्मल सिंह ने स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि धर्म और आस्था के इस कार्यक्रम में करनाल के सभी वकील बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।इस कार्यक्रम में मेयर रेणु बाला गुप्ता,निर्मल सिंह जी,कनव दीप सचिव,अभिषेक नागपाल उपाध्यक्ष, मोहित कुमार सह सचिव, वरिष्ठ अधिवक्ता वेदपाल, प्रदीप भंडारी, प्रीतम सिंह राणा,कैलाश बजाज,अशोक नागपाल,नवीन बत्तरा,प्रदीप कपूर सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।
 
स्वामी ज्ञानानन्द महाराज ने किया कार्यक्रम स्थल का  दौरा,कहा किसी भी व्यक्ति को नही हो परेशानी:इसके बाद स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कार्यक्रम के संयोजक ब्रिज गुप्ता,सह संयोजक पंकज भारती,मेयर रेणु बाला गुप्ता,शाम बत्तरा,दिनेश गांधी,नवीन बत्तरा के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।उन्होंने पार्किंग,खाने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओ को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी व दिक्कत नही आनी चाहिए।वंही स्वामी जी ने कहा कि कार्यक्रम में यातायात को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं तथा आम आदमी को भी कार्यक्रम के आयोजन के कारण परेशानी न हो इस बात का खास ध्यान रखा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.