March 28, 2024

सेक्टर-9 रेजीडेन्टस वेलफेयर सोसायटी की बैठक दिनांक 4-3-2018 को सांय 5.00 बजे म.न. 859 सेक्टर-9 में हुई।

महासचिव श्री सोमदत्त सैनी ने बताया कि अटल पार्क से सेक्टर 32 उद्यम सिंह चौंक तक तथा कम्युनिटी सेन्टर से कुंजपुरा रोड तक सडक़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जगह-जगह गड्डे हो गये हैं तथा बजरी फैली पड़ी है जिसके कारण दोपहिया वाहनों का स्लिप होकर गिरकर दुर्घटनायें हो रही हैं। बार-बार मौखिक रूप से कहने के बावजूद इसकी मरम्मत नही की जा रही है।

सेक्टर-9 की सडक़े टायलों द्वारा बन जाने के कारण कई स्थानों पर बरसाती नाले की गलियां काफी नीची हो गई हैं, कई गलियां तो एक फुट तक नीची है चूंकि यह सडक़ के किनारे हैं इसलिए कई बार कार, स्कूटर के पहिये इनमें गिर कर दुर्घटना हो जाती हैं।

इस समय सेक्टर-9 में लगभग 50 टब्यूब लाईटें खराब हैं इस सम्बंध में जे.ई. तथा सुपरवाइजर से कई कार बात की जा चुंकी है किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। नगर निगम का 48 घण्टे में लाइट ठीक करने का वायदा गलत साबित हो रहा है। शिकायत नं. 2018219748, 10 फरवरी 2018 को लिखवाई थी, अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई।

उपरोक्त तीनों समस्याओं का संज्ञान सदन ने गंभीरता से लिया तथा भारी रोष प्रगट किया तथा इन समस्याओं के शीघ्राति शीघ्र प्रशासन से निदान की अपील की।

बैठक में प्रधान श्री सोमपाल राणा, ए.एस. सामरान, एस. के. शर्मा, वी.पी. गुप्ता, किशन राघव, ओ.पी. मुटरेजा, नत्था सिंह, जी.पी. सिंह, अशोक रावल, अजय दहिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.