March 29, 2024

दिनांक 30 मई 2022 को अल्फा इंटरनेशनल सिटी में स्थित सुप्रसिद्ध विद्यालय आर.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल, करनाल में ओलम्पियाड की परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | यह परीक्षा 27 फरवरी 2022 को विद्यालय के परिसर में आयोजित की गई थी |

जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ –चढ़कर अपनी प्रतिभागिता दिखाई | इस पुरस्कार समारोह का आयोजन प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ओ.पी यादव जी , डॉ. पवित्रा राव जी और मनीष राव जी और प्रधानाचार्य महोदया रूपा गोसाईं जी की अध्यक्षता में किया गया | इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ‘आयुष संस्थान’ की संचालक डॉ. संगीता नेहरा मौजूद रही |

विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया रूपा गोसाईं जी ने इन्हें एक नन्हा पौधा देकर इनका हार्दिक अभिनन्दन किया | इस समारोह में कक्षा दसवीं के छात्र रिद्धम गोयल को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया | दूसरी कक्षा की छात्रा नवन्या को साइकिल देकर सम्मानित किया गया |

कक्षा छठी ,सातवीं और दसवीं के छात्रों में नेहल, अनुज, जहान ,अमीषी, युवराज, रमित और अर्चित को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर डॉ. संगीता नेहरा ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए आयुर्वेद के महत्त्व से परिचित करवाया | उन्होंने बताया कि हमारी पाँचों ज्ञानेन्द्रियाँ हमारे जीवन में बहुत मायने रखती है | ये ज्ञानेन्द्रियाँ जीवन को सुचारू रूप से जीने का मार्ग बतलाती है |

इसके साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को एवं शिक्षकों को भी योग को अपने जीवन का अहम् हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी | इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदया रूपा गोसाईं जी ने सभी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके मंगल भविष्य की कामना की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.