April 26, 2024

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल जी ने आज कनिका पब्लिक स्कूल करनाल से दिनांक 12-01-2022 को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर आयुष विभाग तथा हरियाणा योग आयोग एवं अन्य विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मातृ-वंदना राष्ट्र वंदना अभियान के तहत 75 लाख सूर्यनमस्कार वाले महाअभियान का आगाज हुआ।

सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई आयुष विभाग करनाल के सभी 41 आयुष केंद्रों तथा योग व्यायामशाला पर लगभग 2000 व्यक्तियों विभिन्न जगह पर सामूहिक सूर्यनमस्कार किया।

डॉक्टर सतपाल जी ने अपने उद्भोधन में योग एवं सूर्यनमस्कार के महत्व को बताया व सभी को 75 लाख सूर्यनमस्कार में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जो कोई भी व्यक्ति दिन में 13 बार सूर्यनमस्कार करेगा, वो कभी बीमार नहीं होगा।

यह किसी धर्म तक सीमित नहीं है, प्रत्येक धर्म के लोग इसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान के माध्यम से हरियाणा योग आयोग का लक्ष्य- हर घर योग, घर -घर योग, , हमारा हरियाणा, योगमय हरियाणा अवश्य पूर्ण होगा।

आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित पुंज ने कहा कि सूर्यनमस्कार अपने आप में एक सम्पूर्ण व्यायाम है जो सभी उम्र के लोग कर सकते हैं।

हरियाणा योग आयोग करनाल के जिला कोऑर्डिनेटर श्री सोमनाथ अरोड़ा ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल जी का अभिनन्दन – वंदन करते हुए वैदिक मंत्र से अपने उद्धबोधन का आरम्भ किया और बताया कि आजादी के 75वें वर्ष में हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इस अवसर पर हरियाणा में 7500000 (75 Lakh) सूर्य नमस्कार के अभियान के माध्यम से मातृ वंदना राष्ट्र वंदना के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कनिका पब्लिक स्कूल की निर्देशिका श्रीमती राज अरोड़ा जी ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस उपलक्ष्य में हम सब मिलकर राष्ट्र को इस अभियान के माध्यम से भारत की ऋषि संस्कृति को स्वास्थ्य स्वरूप एक दोउपहार देंगे, यह एक महीने का अभियान हम सबके लिए फिटनेस को लेकर भारतीय संस्कृति को लेकर अपने राष्ट्र प्रेम को लेकर एक अद्भुत प्रयास होगा |

ततपश्चात सभी ने मिलकर 13 बार संगीतमय सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया और इस वृहद् यज्ञ में आहुति दी। कनिका पब्लिक स्कूल के योगासन खेल के खिलाड़ियों द्वारा एक अद्धभुत प्रस्तुति दी गयी।

इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया। इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक एवम भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सतपाल जी , आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी डॉ अमित पुंज, पतजंलि जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, युवा भारत जिला प्रभारी अश्वनी मिश्रा, योग शिक्षक नरेश मोहाली, सचिन मालिक, सोशल मीडिया प्रभारी सुरिन्द्र नारंग, सुशीला गोयल, निर्भय फाउंडेशन शशक्त नारी की अध्यक्ष मोनिका कपूर, विद्यालय के बच्चे एवम स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.