April 25, 2024

करनाल। करनाल। हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य का अटल पार्क योग कक्षा में पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा योग समिति व किसान योग समिति द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। विभिन्न संस्थाओं से प्रतिनिधि इस समारोह में पहुंचे। इस अवसर पर एसपी चौहान ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। उसे योग पद्धति द्वारा सही दिशा में लाने की आवश्यकता है।

उन्होंने डा. जयदीप आर्य की मेहनत व लगन की प्रशंसा की जो आज स मानजनक पद पर पहुंचे हैं। नव चेतना मंच के साथ जुड़ी 20 नागरिक संस्थाओं ने हरियाणा सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। सरकार से मांग की गई कि इस पद को भी कैबिनेट मंत्री के बराबर पर रखा जाए जैसा कि योग परिषद उत्तराखंड में रखा गया है। मंच संचालन अशोक महेंद्रू ने किया। डा. जयदीप आर्य ने मंत्रोच्चारण के साथ योग सत्र की शुरूआत की व लगातार आंखें बंद रखकर योगा यास करवाया, जिसे बहुत पसंद किया गया। डा. आर्य ने मु य शिक्षक हुकम सिंह कौशिक की सराहना की।

निफा के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नु ने डा. आर्य के साथ बचपन की यादें सांझा की। उन्होंने कहा कि डा. आर्य के पद ग्रहण से इस पद की गरिमा बढ़ी है। उन्होंने भविष्य में राष्ट्रीय योग परिषद के गठन होने पर डा. आर्य को राष्ट्रीय चेयरमैन बनने के लिए शुभकामनाएं दी। धन्यवाद प्रस्ताव पुरुषोत्तम अरोड़ा ने किया। मु य शिक्षक हुक्म सिंह कौशिक ने डा. जयदीप आर्य को चेयरमैन बनाए जाने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी राव सूर्यदेव ने कहा कि डा. जयदीप आर्य ने पूरी दुनिया में योग का प्रचार प्रसार किया है। योग परिषद के वह पहले चेयरमैन बनाए गए हैं। करनालवासी सीएम का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर डा. मनोज मित्तल, पार्षद वीर विक्रम, दिनेश शर्मा, राणा ठाठ सिंह, राम कुमार गुप्ता, पवन अग्रवाल, हंसराज ढींगरा, केहर सिंह चोपड़ा, जयसवाल, गुलशन शर्मा, जोगिंद्र कुमार एजीएम, डा. रवि भाटिया, रजनीश चोपड़ा, ज्ञान अरोड़ा, डा. एसबी दीक्षित प्राचार्य दयाल सिंह कालेज, अजय आर्य केंद्रीय आर्य युवक परिषद आदि
मौजूद रहे।

स मान समारोह में इन संस्थाओं से पहुंचे प्रतिनिधि

वरिष्ठ नागरिक मंच, श्रीकृष्ण गौशाला, कर्ण एसोसिएशन, फव्वारा पार्क योग कक्षा, किसान सेवा समिति, आर्य समाज सेक्टर सात व नौ, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, ब्राह्मण कल्याण मंच सेक्टर सात, जागृति मंच, गुड मोर्निग क्लब, भारतीय योग संस्थान व केंद्रीय आर्य युवक मंच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.