April 18, 2024

लैफिटीनेंट जनरल एम.जे.एस काहलों ने कहा कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कुंजपुरा सैनिक स्कूल से शिक्षा प्राप्त युवा किसी भी क्षेत्र में चला जाए वह कभी भी मात नहीं खा सकता, इस स्कूल में विद्यार्थी को संस्कारवान व ऊर्जावान बनाने की ताल्लिम दी जाती है।

वे आज कुंजपुरा सैनिक स्कूल के 59 वॉं स्थापना दिवस पर उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सर्वप्रथम ‘सैकुंज युद्ध स्मारक’ पर जाकर उन वीरों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया। लै0 जनरल एम.जे.एस काहलों, ए.वी.एस.एम., जी.ओ.सी. 2 कोर को विद्यालय की एन.सी.सी इकाई के छात्रों के दस्ते द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

तत्पश्चात मुख्यातिथि ने मानेकशा सभागार में स्कूल के मेधावी छात्रों तथा छात्र-पदाधिकारियों को सम्मानित किया। नितिन मलिक को ‘विद्यालय कप्तान’ तथा अनीश कुमार को ‘विद्यालय उपकप्तान के पद से सम्मानित किया गया।

उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि विद्यालय के विभिन्न सदनों को भी विजेता ट्राफिया प्रदान की। पानीपत सदन को विद्यालय सर्वोच्च ट्राफी ‘कॉक हाउस’ ट्राफी से सम्मानित किया गया। चिलियनवाला सदन को एन.डी.ए खडक़वासला, पूना में सर्वाधिक छात्र भेजने ने पर एन.डी.ए ट्राफी से सम्मानित किया गया। थानेश्वर वरिष्ठ, पानीपत कनिष्ठ तथा शकरगढ़ होल्डिंग सदनों ने सर्वश्रेष्ठ सदनों की ट्राफी पाने का गौरव हासिल किया।

थानेश्वर सदन ने वरिष्ठ सदन में तथा कुरूक्षेत्र सदन ने कनिष्ठ सदन में खेलकूद ट्राफी जीती। इन सबके अलावा कैडेट अभय मलिक को बैस्ट आलराउंडर ट्राफी से, कैडेट देवेश चैधरी को सी.ओ.ए.एस. ट्राफी से, कैडेट विवके भार्गव को यू.के.बक्शी मैमोरियल ट्राफी से तथा कैडेट आदित्य सुमन को मेजर जनरल प्रेम सागर ट्राफी से सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य कर्नल विजय दत्त चन्दोला ने कहा कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा की स्थापना 24 जुलाई 1961 को तत्कालीन रक्षामंत्री श्री वी. के कृष्णामेनन के करकमलों द्वारा की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक नौ बार ‘रक्षा-मंत्री’ ट्राफी प्राप्त करने का गौरव हासिल कर चुका है। इस स्थापना-दिवस समारोह के अवसर पर लै0 जनरल एम.जे.एस काहलों, ए.वी.एस.एम., जी.ओ.सी. 2 कोर, मुख्य अतिथि रहे।

इस अवसर पर एल.बी.ए चेयरमैन, सैनिक स्कूल कुंजपुरा, मेजर जनरल के.एस निज्जर, सी.ओ.एस मुख्यालय 2 कोर भी मेजर जनरल(रिटा.) बिसम्बर दयाल, (वी.एस.एम), प्रधान पुरातन छात्र संघ एवं हरियाणा प्रान्त की अनेक गणमान्य हस्तियॉं भी उपस्थित थीं।

प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा ने मुख्य अतिथि लै0 जनरल एम.जे.एस काहलों का स्वागत किया तथा उन्हें सैनिक स्कूल कुंजपुरा की उपलब्धियों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर कमॉण्डर योगेश त्यागी, उपप्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

समारोह में विंग कमाण्डर जी.डी. शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी अध्यापक तथा कर्मचारी भी उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ इस समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.