March 28, 2024

श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल के प्रांगण में सभी सदस्यों की आम बैठक हुई। इस बैठक में गौशाला के महासचिव हरमीत सिंह हैप्पी ने सभी को गौशाला के विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को इस बात से अवगत कराया कि इस गौशाला का निर्माण परम पूज्य गीता मनीषी महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानन्द महाराज के प्रेरणास्तोत्र व आशीर्वाद से हुआ।

पिछली कार्यकारिणी के कार्यकाल में एक शुरुआती पौधे के रूप आरम्भ की गई जिसमें सिर्फ 35 गऊएं थी और आज इस गऊशाला ने इतना विशालकाय स्वरूप विकसित कर दिया है जिसमें 925 गौवंश की सेवा का प्रावधान है। इसके उपरांत प्रधान अजीत सिंह चावला की अध्यक्षता में उन्हें नई कार्यकारिणी के गठन का कार्यभार सौंपा गया जिसमें उन्होंने नए प्रधान पद के लिए कृष्ण लाल तनेजा का नाम अनुमोदन किया जिसमें गोपाल गोस्वामी अध्यक्ष हरियाणा गौशाला संघ एवं संचालक श्री राधा कृष्ण गौशाला और सभी उपस्थित सदस्यगणों ने एकमत होकर कृष्ण लाल तनेजा के नाम का समर्थन करते हुए प्रधान पद के सर्वसम्मति से बधाई दी और उन्हें नई कार्यकारिणी गठित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई।

नवनियुक्त प्रधान कृष्ण लाल तनेजा ने आए हुए सभी सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया और सभी को आश्वस्त किया कि सभी सदस्यों के सहयोग से गऊशाला के विकास तथा गौ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और गऊ सेवा का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से चीफ पैटर्न व पूर्व उद्योग मंत्री शशीपाल मैहता, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द, संरक्षक कैलाश चन्द गुप्ता, सतपाल नागपाल, बलदेव खेत्रपाल, मोहन लाल सुखीजा, सुनील चावला, राकेश नागपाल, घनशामदास भाटिया, चेयरमैन महेश भाटिया, विनोद खेतरपाल, राज बजाज, जे.आर. कालड़ा, शाम बत्तरा, भगवान दास अघी, प्रितपाल सिंह पन्नु, राजेश बराना, राजेन्द्र नागपाल, शमशेर सिंह नैन, अनिल गांधी, पवन गिरधर, इंद्रजीत गाबा, राजेश सेठी, किशोर नागपाल, नीटू कक्कड़, प्रवीन गुप्ता, हरबंस खेतरपाल, राकेश खन्ना, विकास टण्डन, जगननाथ बत्तरा, रवि चानना, नीरज उप्पल, धर्मेन्द्र मलिक, राकेश मदान, बलदेव गिरधर, सतपाल तनेजा, राजू तनेजा, पवन तनेजा, जगदीश तनेजा, राकेश तनेजा, इन्द्र चौधरी, अनिल ठुकराल, अश्विनी स्वामी, अमित कुमार, योगेश भूगड़ा, बी.आर. मदान, प्रवेश गाबा, ज्ञान काम्बोज, कृष्ण लाल छाबड़ा, रामस्वरूप पोपड़ा, जग बहादुर कोछड, सोमनाथ कोछड, परमिन्द्र सिंह बजाज, नवीन गांधी, वरिन्द्र कक्कड़, मदनलाल मेहता, नवीन कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, हरप्रीत सिंह आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.