March 28, 2024

मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किसान मोर्चा बीजेपी जिला कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्ष सतीश राणा के नेतृत्व में हुई। इस मीटिंग में आगामी 20 जनवरी करनाल गन्ना मील के विस्तारीकरण को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारियों की हाजिरी शत-प्रतिशत रही अवसर पर सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों की ड्यूटी उन्हें समझाई गई और सभी ने आश्वासन दिया कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री ने किसानों के पक्ष में हरियाणा में जो माहौल बना है उसे देख कर लगता है कि वास्तविक रुप में हरियाणा में अगर किसानो का कोई मसीहा है तो वह मनोहर लाल हैं सभी मंडलों से लगभग 200 की संख्या से किसान साईं बाबा मंदिर के पास 10:00 बजे एकत्रित होंगे और यहां से एकत्रित होकर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों मोटरसाइकिल व गाड़ियों से काफिले की शक्ल में जनसभा सफल तक पहुंचेंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री मास्टर नरेंद्र किसान मोर्चा बीजेपी ने बताया कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें अपने करनाल क्षेत्र से एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो दिन रात किसान के हित में सोचता है मुख्यमंत्री का मानना है कि हरियाणा की तरक्की का रास्ता किसान के खेत खलियान से होकर गुजरता है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए समय-समय पर लाडले मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा में गन्ने का पूरे देश में सर्वाधिक मूल्य भावांतर भरपाई योजना डेयरी योजना पशुओं का बीमा फसल बीमा योजना नगदी की फसलों को प्रोत्साहन देना, बिना ब्याज रहित ऋण मुहैया कराना,ग्रुप बनाकर किसानों को एक करोड़ तक के लोन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, सिंचाई की ड्रिप योजना हरियाणा के दक्षिणी छोर तक किसान के खेत पानी पहुंचाना धान की पराली का रेट 550 क्विंटल सैकड़ों की संख्या में अनेक योजनाएं किसान भाइयों के लिए दी है और किसान मोर्चा का हर एक कार्यकर्ता इस विषय पर विपक्ष की सभी पार्टियों के साथ डिबेट करने को तैयार है। किसान का मसीहा मनोहर लाल इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश राणा, प्रवक्ता करण सिंह संधू, उपाध्यक्ष परमजीत राणा आदि समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.