March 29, 2024

KGT सीजन 4 में 6 शहरों के हुनरबाज़ों में काफी तगड़ा मुक़ाबला रहा करनाल से शुरू हुआ KGT आज हरियाणा के सभी प्रमुख शहरों में पहुँच कर अपने पैर जमा चुका है | विभिन्न शहरों से भांति भांति के पर्फॉर्मन्सेस लेकर 622 पार्टिसिपेंट्स आये |KGT कि पॉपुलैरिटी इस हद तक बढ़ चुकी है कि हुनरबाज़ 8 घंटे की यात्रा कर हिमाचल से करनाल तक पहुंचे |

घरौंडा, निसिंग, जींद, असंध, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अम्बाला यहाँ तक की दिल्ली तक से आवेदन आये एवं ऑडिशन लिए गए इस कार्यक्रम के सञ्चालन के लिए प्रकळ प्रमुख जे सी परमिंदर सिंह, प्रधान जे सी हरसिमरन, मेंटर जे सी विकास बठला, जे सी गौरव आहूजा, जे सी राकेश वर्मा , जे सी करन बंसल, जे सी हिमांशु , जे सी मोहित कुमार , जे सी मोहित चावला , जे सी शालिनी आदी सीनियर्स जैसे जे सी शैले चौधरी, जे सी नंदन चावला, जे सी नरेश सलूजा आदि के नेतृत्व में लगभग 3.5 महीने से दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है |

हर साल नए आयाम को रचने की आदि टीम KGT ने इस साल FIREWORK APP को अपना रजिस्ट्रेशन पार्टनर बनाया | U.S. based इस APP से जुड़ कर एवं वीडियोस अपलोड करके हुनरबाज़ घर बैठे अपने टैलेंट को देशों एवं विदेशों तक पहुंचा सकते हैं |इसके अलावा प्रकाळ प्रमुख परमिंदर जो SINGH STUDIO के मालिक भी हैं ने हर ऑडिशन को एकदम प्रोफेशनल तरीके से फोटोग्राफी , वीडियो कवरेज आदि करके प्रतिभागियों को इस शानदार मंच का बेहतरीन अनुभव दिया |

इस प्रोग्राम के लिए हमारे मुख्या स्पोंसर्स हैं 4 साल से हॉस्पिटैलिटी एवं वेन्यू पार्टनर होटल प्रेम प्लाजा , 4 साल से मुख्य स्पांसर गुडरिच , सारा जेवेल्लेर्स, हरियाणा जेवेल्लेर्स, जगदम्बा हॉस्पिटल, पी सेफ, विर्क हॉस्पिटल, बी यू सलून्स, मीडिया पार्टनर 94.5 MY FM करनाल ब्रेकिंग न्यूज़, E-KARNAL आदि |

ढेरों entries में से सेमि फिनाले तक का सफर रोमांचक रहा और अब इस ख़ास प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है 29 सितम्बर रविवार को 9 बजे से होटल प्रेम प्लाजा में | उल्लेखनीय है कि सेमि फाइनल्स में जजस पैनल को join करने के लिए MY FM se RJ इंदु पहुँच कर प्रतिभागयों कि हौसला आवजाही करेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.