April 20, 2024

करनाल (भव्य नागपाल): इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल और सीपीटी के रिजल्ट घोषित कर दिए है। नवंबर 2017 में हुए सीए फाइनल की परीक्षा में करनाल के मोहित गुप्ता ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। मोहित के 800 में से 587 अंक आए हैं। करनाल के प्रितम नगर के रहने वाले मोहित आर.एस. पब्लिक स्कूल से पास आऊट हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामजस कालेज से पढ़े हैं। साथ ही करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ से मोहित गुप्ता द्वारा दिल्ली से फोन पर हुई ख़ास बातचीत में अपने इस रिजल्ट पर खुशी ज़ाहिर की है।

ICAI के मुताबिक इस बार 1,28,853 छात्रों ने फाइनल का एग्जाम दिया था और इसके अलावा इंस्टीट्यूट सीए फाइनल परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी से अधिक 50 उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी करेगा। मोहित के अलावा आल इंडिया दूसरा व तीसरा स्थान दिल्ली के प्रशांत और आदित्य मित्तल ने हासिल किया। बाकि उम्मीदवार अपने मार्क्स icaiexam.icai.orgcareults.icai.org  और   icai.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं। वहीं जो छात्र एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, उन्हें CAFNL xxxxxx (xxxx का मतलब रोलनंबर) टाइप कर 58888 पर भेजना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.