March 29, 2024

Narsi Villege

करनाल नरसी विलेज वासियों के लिए ख़ुशी की खबर ,पांच करोड़ से चकाचक होगा नरसी विलेज ,वही 2 करोड़ से खस्ताहाल सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे तो तीन करोड़ से वीरान हो चुके पार्क व खराब सीवरेज को दुरुस्त किया जाएगा ! नगर निगम यह राशि पहले कॉलोनाइजर से लेने के प्रयास करेगा, सफल रहा तो ठीक नहीं तो प्रदेश सरकार से पांच करोड़ मांगे जाएंगे ! चूंकि सीएम के निर्देश हैं इसलिए उम्मीद है कि तेजी से काम होगा ! दरअसल सोमवार को नरसी विलेज में पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने स्थानीय लोगों का दर्द छलक उठा !

हर्ष कालड़ा, रमनदीप सिंह , मनुज दीवान व कर्ण सिंह ने नरसी विलेज को नगर निगम के अधीन करने के लिए आभार जताया और मौजूदा हालात से अवगत कराया ! लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनी की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं ! फीस जमा करवाने के बाद भी उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं ! हल्की सी बरसात में सीवरेज ओवरफ्लो हो जाते हैं ! पार्क में हरियाली नहीं है, यहां के पौधे सूख चुके हैं ! करोड़ों खर्च करने के बाद भी नरसी विलेज वासियों की जिंदगी गांवों से बद्तर है ! लोगों का दर्द देखकर सीएम ने मौके पर ही नगर निगम आयुक्त डॉ. आदित्य दहिया को बुलाकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए, आयुक्त ने सीएम को पूरे मामले से अवगत कराया ! इसके बाद तय हुआ कि नरसी विलेज के लोगों को जल्द सुविधाएं दी जाएं ! गौरतलब है की नरसी विलेज में रहने वाले लोग कई सालों से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं ! पहले लोगों ने कॉलोनाइजर से आजादी व नगर निगम में शामिल होने के लिए जंग लड़ी ! इसमें सफलता मिली तो विकास के लिए राशि की बात आड़े आ गई ! सीएम के साथ आने से अब नरसी विलेज की किस्मत चमकेगी ! सीएम की हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम समस्याओं के समाधान के लिए प्रारूप तैयार करेगा , उम्मीद है आने वाले दिनों में नरसी विलेज का नया रूप लोगों के सामने होगा ! गौरतलब है की नरसी विलेज को प्राइवेट कॉलोनाइजर ने बनाया है ! अब यह नगर निगम के अधीन है ! समस्याओं के समाधान का प्रारूप बनाया जाएगा, पहले कॉलोनाइजर से राशि लेने के प्रयास करेंगे नहीं तो सरकार से रुपयों की मांग की जाएगी ! समस्याओं के समाधान पर करीब पांच करोड़ की लागत आने का अनुमान है ! नगर निगम ने कॉलोनाइजर की दो करोड़ की सिक्योरिटी जब्त करनी चाही थी ,लेकिन वह कोर्ट में चला गया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.