April 25, 2024

सुबह 11 बजे के ऑडिशंस के लिए पार्टिसिपेंट्स समय से पहले एकत्रित होना शुरू हो गए थे I सीजन ३ में घरौंडा वासियों के लिए ऑडिशंस करनाल में लिए गए थे परन्तु उनसे मिले ज़बरदस्त रिस्पांस के चलते organizers ने घरौंडा के पार्थ पब्लिक स्कूल में ही ऑडिशंस लेने की बात सोची I टीम एजाइल की प्रमोशन एवं पार्थ पब्लिक स्कूल के ज़बर्दस्त सपोर्ट के चलते शहर भर में इस ऑडिशंस के चर्चे रहे I

अपने टैलेंट के प्रदर्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स ने विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया I डांस, एक्टिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, हारमोनियम आदि बजा कर पार्टिसिपेंट्स ने खूब समां बाँधा I बच्चे, बड़े, महिलाएं, पुरुष, हर ऐज ग्रुप के पार्टिसिपेंट्स ने विभिन्न हुनर दिखाए I

इस मौके पर पार्थ पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर आदर्श सेठी जी के साथ प्रिंसिपल , एवं स्कूल की टॉप मैनेजमेंट ने JCI KARNAL AGILE के इस प्लेटफार्म की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं प्रधान JC हरसिमरन, प्रकळ प्रमुख JC परमिंदर सिंह, मेंटर JC विकास बठला, सीनियर मेंबर्स JC नरेश सलूजा , JC राजेश ढींगरा आदि को बधाई दी. TEAM AGILE से गौरव, करन बंसल, मोहित कुमार, डॉ प्रीती सालदी, डॉ मुकुल सालदी, शालिनी, नमन, हिमांशु आदि एवं पार्थ स्कूल से श्रीमती रचना श्वेता , संजय जी ,पूनम सेठी प्रिंसिपल पार्थ स्कूल आदि इस प्रोग्राम के संचालन में सलंग्न रहे I

उल्लेखनीय है की इस बार TEAM AGILE ने हुनरबाज़ों को एक नया प्लेटफार्म देने की सोचते हुए FIREWORK APP को VIDEO PARTNER बनाया है I यह एक TALENT HUNT APP है जिसमे talented individuals खुद को Register करके अपनी परफॉरमेंस वीडियोस अपलोड कर सकते हैं एवं अपने followers बढ़ा सकते हैं इस टैलेंट प्रोग्राम को join करने वालों के लिए FIREWORK APP ने डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, जिमनास्टिक आदि categories की प्रतिभाओं के लिए आकर्षक इनामों की घोषणा की है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.