April 19, 2024
नगर निगम की एक अनोखी पहल। स्वच्छ सर्वेक्षण से पहले एक ओर तैयारी। भारत सरकार की ओर से स्टैण्डर्ड डिजाईन के साईनेज बोर्ड शहर की करीब 190 लोकेशन पर लगेंगे, लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने आज शहर का दौरा कर, साईनेज पर लिखे मैटर के हिसाब से उचित लोकेशन्स फाईनल की। उनके साथ नगर निगम के सहायक इंजीनियर सुनील भल्ला, रोड़ सेफ्टी एसोसिएट शुभम और साईनेज लगाने वाले कॉन्ट्रेक्टर भी थे। उन्होने बताया कि साईनेज तैयार करने और लगाने मेंं करीब साढे 26 लाख रूपये की लागत आएगी और यह कार्य एक सप्ताह में निपटाया जाएगा।
उपायुक्त के अनुसार कुल 11 तरह के सब्जेक्ट मैटर पर साईनेज तैयार करवाए गए हैं। इनकी संख्या भी अलग-अलग है। लोहे के मजबूत पाईप व उचित ऊंचाई पर साईनेज बोर्ड शहर की भिन्न-भिन्न लोकेशन पर लगाए जाएंगे। सैक्टर व दूसरे एरिया में कई-कई लोकेशन्स देखी गई, जहां, साईनेज लगेंगे। साईनेज बोर्ड से स्वच्छता और ट्रैफिक नियमों की पालना का संदेश जाएगा।
ऐसेहोंगे साईनेज व उनकी लोकेशन:-
1. व 2. यहां पेशाब करना पड़ेगा भारी, 2000 हजार रूपये तक का जुर्माना, शौचालय बस दो कदम दूर – ओपन यूरिनेशन व पब्लिक टॉयलेट की जगहों पर।
3. यूअर कंट्री विल सेल्यूट, इफ यू डोंट पोल्यूट – सरकारी कार्यालयों के बाहर।
4. स्वच्छ यात्रा, शुभ यात्रा – शहर के एग्जिट प्वाईंट्स पर।
5. कृपया अपना कूड़ा, कूड़ेदान में डालें – कचरा एकत्रिकरण प्वाईंट पर।
6. एक सुहाने सफर को करें स्टार्ट, स्वच्छता के साथ – नगर निगम एरिया में नैशनल व स्टेट हाईवे।
7. कीप क्लीन एंड हैव ए रैस्टफुल वेट – मार्किट अथवा कॉमर्शियल एरिया में।
8. स्पीड लिमिट बट स्वच्छता नो लिमिट – बल्ड़ी बाईपास रोड़, एन.डी.आर.आई. रोड़, हांसी रोड़ इत्यादि।
9. आए हो देखने शहर हमारा, दूर ही रखना कचरा तुम्हारा – शहर के एंट्री प्वाईंट्स पर।
10. स्वच्छ रहो, चले चलो – शहर की माल रोड़ जैसी लोकेशन पर।
11. वेट, क्लीन एंड गो – ट्रैफिक लाईट्स पर, एन.एच., कुंजपुरा रोड़ व नमस्ते चौक पर।
उपायुक्त ने इन लोकेशन्स का किया दौरा:-  टी प्वाईंट सैक्टर-12, महाराजा रूट मार्ग, इनकम टैक्स कार्यालय के सामने, निर्मल कुटिया के पास, नूर महल चौक पर ट्रैफिक लाईट्स, एन.एच. की एग्जिट्स, सैक्टर-6, 7, 8 व 9 की सैंट्रल वर्ज व मार्किट एरिया, अटल पार्क, स्वामी विवेकानन्द पार्क, कर्ण ताल व कर्ण पार्क की एंट्रंस पर, सैक्टर-7 में सामुदायिक केन्द्र व होंडा कम्पनी द्वारा बनाएग गए पब्लिक पार्क के पास, कुंजपुरा रोड़ पर प्रणामी मन्दिर गेट के निकट, शहीद पार्क चौक, अम्बेडकर चौक के पास सैनिक कैन्टीन, बस स्टैण्ड़ व रेलवे स्टेशन के बाहर, डाक विभाग के कार्यालय, कुंजपुरा रोड़ पर नेहरू पैलेस के निकट सैक्टर-8 में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के सामने व तीन अन्य लोकेशन पर, फुसगढ़ मेन रोड़ के टी प्वाईंट पर, कुंजपुरा रोड़ पर बुढ़ाखेड़ा चौक, आई.टी.आई. चौक, एयरपोर्ट टी.प्वाईंट के निकट, जिला रजिस्टार, सहकारी समीतियों के कार्यालय के बाहर, कुंजपुरा रोड़ पर क्यू शैल्टर, कमेटी चौक, पुरानी सब्जी मण्ड़ी  व अनाज मण्ड़ी की पार्किंग, दुप्पटा मार्किट, मुगल कैनाल सैंट्रल पार्क, पी.डब्ल्यू.डी. रैस्ट हाऊस, नमस्ते चौक, करनाल क्लब मार्किट की एंट्री व एग्जिट, राम नगर, करनाल-इन्द्री रोड़, असंध रोड़, काछवा रोड़, कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज के बाहर, विकास सदन की पार्किंग के पास, पटेल मार्किट व पुरानी तहसील मार्किट, हांसी रोड़, सिविल अस्पताल पार्किंग, मेरठ रोड़, फ्लाई ओवर की दोनो एंट्री पर, सभी शौचालयों के पास व बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन के बाहर ओपन यूरिनेशन की जगहों पर।
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, काछवा रोड़ पर लगाए गए एक साईनेज को देखते हुए।
2. गांधी नगर के स्टोर में कॉन्ट्रैक्टर द्वारा तैयार करवाए गए साईनेज बोर्ड का निरीक्षण करते उपायुक्त।
3. स्वच्छता का संदेश देते साईनेज बोर्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.