March 29, 2024

मुदई आन्नदपाल पुत्र जगबीर सिंह जाति जाट वासी रंगरूटीखेड़ा थाना असन्ध जिला करनाल के ब्यान पर मोहित पुत्र नरेष पाल पुत्र अमर सिंह वासी रंगरूटी खेड़ा थाना असन्ध, अमित उर्फ सुमित पुत्र रणबीर पुत्र हजारी सिंह जाति जाट वासी रंगरूटी खेडा थाना असन्ध, अष्वनी उर्फ सोनू पुत्र औमप्रकाष वासी रंगरूटी खेडा थाना असन्ध जिला करनाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा न0 1014 दिनांक 18.12.2018 धारा 307,506,34 व 25.54.59 आमर्ज एक्ट दर्ज रजिस्टर किया गया।

दिनांक 17.12.2018 को गांव रंगरूटीखेड़ा थाना असंध में मुदई आन्नदपाल व कुलदीप पुत्र जिले सिंह, सुरेष पुत्र बलवन्त सिंह व विजय पुत्र दिलबाग मिलकर खेत के रास्ते को ठीक कर रहे थे तो आपसी कहा सुनी में अरोपीगण मोहित ने अपने साािथयों उपरोक्त के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से मुदई अन्नदपाल पर अवैध हत्यार से फायर किये फायर मिष होने के कारण मुदई सुरक्षित बच गया, झगडा का शोर सुनकर आस पास के लोग इक्टठा हो गये भीड को देख कर आरोपीगण मौका भाग गये।

थाना असन्ध में उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर तफतीष की जिम्मेवारी निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह इन्चार्ज सी.आई.ए-1 को सोपी गई। निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह द्वारा उप निरीक्षक नरेष कुमार की अध्यक्षता मे टीम का गठन कर मुकदमा की तफतीष अमल मे लाई गई।  दौरोन तफतीष उप निरीक्षक नरेष की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर दिनांक 25.12.2018 को बस स्टैण्ड करनाल से आरोपीयान उपरोक्त मोहित पुत्र नरेष पाल पुत्र अमर सिंह वासी रंगरूटी खेड़ा थाना असन्ध, अमित उर्फ सुमित पुत्र रणबीर पुत्र हजारी सिंह जाति जाट वासी रंगरूटी खेडा थाना असन्ध, अष्वनी उर्फ सोनू पुत्र औमप्रकाष वासी रंगरूटी खेडा थाना असन्ध जिला करनाल को गिरफतार किया गया ।

दिनांक 26.012.2018 को पेष अदालत किया जाकर 2 दिन पुलिस रिमाण्ड हासिल कर आरोपीयान से वारदात मे इस्तेमाल एक 9 एम.एम पिस्तौल व एक्ट 315 बोर पिस्तौल बरामद की गई। आज दिनांक 28.12.2018 को पेष अदालत किया जाकार न्यायिक हिरासत जिला जेल करनाल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.