March 29, 2024

हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की द्वितीय बटालियन में कार्यरत डीएसपी कृष्ण कुमार हुड्डा को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है। उन्हें यह सम्मान राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी प्रदान करेंगे। कबड्डी के क्षेत्र में एक सफल कोच के रूप में डीएसपी कृष्ण कुमार हुड्डा का नाम पहचाना जाता है।

पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी है। मूल रूप से रोहतक के सांघी गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार हुड्डा ने राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल फिर से लोकप्रिय हो रहा है। युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी गंभीरता से काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाए हुए हैं। कृष्ण कुमार राष्ट्रीय कबड्डी टीम के मुख्य कोच के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। वह 1999 से वर्ष 2001 तक इस पद पर रहे।

खास बात यह है कि उनके नेतृत्व में टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक जीते। श्रीलंका में साउथ एशियन फेडरेशन की ओर से आयोजित खेलों में भारतीय कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद बैंकाक में हुई एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने हरियाणा की टीम को भी प्रशिक्षण दिया है।

इसके साथ ही आल इंडिया पुलिस गेम व नेशनल गेम में हरियाणा पुलिस अकादमी की कबड्डी टीम को कई पदक जितवाने में योगदान दिया। वह प्रो कबड्डी लीग की टीम दिल्ली दबंग के मुख्य कोच भी इस साल बने हैं। पांच अगस्त से देहरादून में चल रहे टीम के प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों के जीत के गुर दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.