March 19, 2024

करनाल। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सिटीजंस ग्रीवेंसीज कमेटी का जागरूकता अभियान जारी है। सेक्टर सात की मार्केट में दुकानदारों और खरीदारी करने पहुंचे लोगों को वोट का महत्व समझाते हुए जागरूक किया गया।

ढोल बजाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित और आकर्षित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन सत्येंद्र मोहन कुमार ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हरहाल में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्साह के साथ 12 मई को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अधिक से अधिक मतदान होने से सही प्रतिनिधि का चयन होता है।

संरक्षक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में स्वच्छ और मजबूत सरकार बनाने के लिए अपना मत देने बूथ पर अवश्य जाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि इस देश का प्रत्येक नागरिक निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर संरक्षक प्रमोद गुप्ता, ओपी सचदेवा, संदीप लाठर, एसके गोयल, स्वतंत्र कौशिक, केपी सिंह, संजय बतरा, एलआर चुचरा, सीडी पसरीचा, केके पुरी, चंचल जयसवाल, अश्वनी गुप्ता, सतीश शर्मा, डीएस पूनिया, शमशेर सिंह संधू, ईश्वर सिंह रमन व रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.